Ranchi : स्पेशल ब्रांच रांची में पदस्थापित इंस्पेक्टर का निधन हो गया है. इंस्पेक्टर जगदीश भगत को सांस लेने में दिक्कत होने पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, इंस्पेक्टर जगदीश भगत एक सप्ताह पहले छुट्टी लेकर धनबाद स्थित बस्ताकोला में परिवार के पास आए थे. इसी दौरान रविवार को उन्हे सांस लेने में दिक्कत होने लगी.आनन-फानन में घरवालों ने उन्हें एसएनएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया. जहां कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई.
मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है
इंस्पेक्टर जगदीश भगत की मौत किस वजह से हुई है. अब तक इसके पीछे की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी है. मौत के बाद कोरोना जांच के लिए स्वाब लिया गया है.रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि कोरोना से मौत हुई है या फिर किसी अन्य कारणों से.जगदीश भगत 94 बैच के पुलिस पदाधिकारी थे.
मूल रूप से गुमला के रहने वाले थे जगदीश भगत
जानकारी के अनुसार, जगदीश भगत मूल रूप से गुमला के रहनेवाले थे. इंस्पेक्टर जगदीश भगत कोरोना पॉजिटिव थे या नहीं जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इसका पता चल पाएगा. सांस लेने में दिक्कत होने पर अचानक उन्हें हॉस्पिटल भर्ती किया गया था.