Search

दारोगा रुपा तिर्की मौत मामला : जांच करने CBI की टीम पहुंची साहिबगंज

Sahibganj : महिला थाना की प्रभारी रूपा तिर्की की मौत की जांच सीबीआई कर रही है. इसी क्रम में आज फिर सीबीआई की टीम साहिबगंज पहुंची. जानकारी के मुताबिक टीम में सीबीआइ टीम में इंस्पेक्टर जीके अंशु समेत कई अन्य लोग है.सूत्रों की मानें तो सीबीआइ इस मामले की जांच पूरी कर चुकी है. जल्द ही रिपोर्ट धनबाद स्थित सीबीआइ कोर्ट में सौंप दी जाएगी. पढ़ें - BREAKING">https://lagatar.in/breaking-alleged-jjmp-militant-organization-latehar-police-arrested-three-innocent-villagers/">BREAKING

: जेजेएमपी उग्रवादी संगठन का आरोप, लातेहार पुलिस ने तीन निर्दोष ग्रामीण को किया गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें - लाल">https://lagatar.in/stock-market-opened-on-red-mark-sensex-fell-380-nestle-top-gainer-indusind-bank-top-loser/">लाल

निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 380 टूटा, नेस्ले टॉप गेनर, इंडसइंड बैंक टॉप लूजर

नार्को टेस्ट से कर दिया था इंकार

सीबीआइ ने इस मामले में रूपा तिर्की के पिता देवानंद उरांव व मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का नार्को टेस्ट कराने की जरूरत बताई थी, हालांकि दोनों ने ही उससे इंकार कर दिया था. रूपा तिर्की के कमरे से लिए गए फिंगर प्रिंट व जब्त साक्ष्यों की फोरेंसिक रिपोर्ट सीबीआइ को मिल चुकी है. उसके आधार पर सीबीआइ ने अपनी रिपोर्ट तैयार की है. इसे भी पढ़ें - कोयला">https://lagatar.in/kolkata-coal-scam-cbi-again-in-action-mode-mamta-banerjees-minister-malay-ghatak-raided/">कोयला

घोटाला: सीबीआई फिर एक्शन मोड में, ममता बनर्जी के मंत्री मलय घटक के ठिकानों पर छापा मारा

साल 2021 के मई में फंदे से लटकता मिला था शव

तीन मई 2021 को साहिबगंज महिला थाना की तत्कालीन प्रभारी रूपा तिर्की का शव उसके कमरे में फंदे से लटकता मिला था. पुलिस के अनुसार उसने अपने प्रेमी शिव कनौजिया की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली, जबकि रूपा तिर्की के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने इस मामले में शिव कनौजिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. फिलहाल वह जमानत पर है. उधर, मामले की सीबीआइ जांच के लिए रूपा तिर्की के परिजनों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. कोर्ट के निर्देश पर सितंबर 2021 से सीबीआइ मामले की जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें - सीवान">https://lagatar.in/siwan-criminals-attacked-the-police-team-that-arrived-to-raid-one-policeman-died-due-to-bullet-injuries/">सीवान

: छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर अपराधियों ने किया हमला, गोली लगने से एक पुलिसकर्मी की मौत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp