New delhi : दुबई में रहने वाले 9 वर्षीय भारतीय रेयांश और बैंगलोर की 62 साल की नागरत्नाम्मा के जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है. वजह यह है कि इन दोनों ने ऐसी मिसाल कायम की है कि दुनिया इन्हें अचरज भरी निगाहों से देखती है. वास्तविकता यह है कि कर्नाटक के बैंगलोर की रहने वाली 62 साल की नागरत्नाम्मा और 9 साल के रेयांश सुरानी की उपलब्धियां बहुत प्रेरणादायी हैं. नागरत्नाम्मा ने जहां इतनी बड़ी उम्र में साड़ी पहनकर केरल की दूसरी सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ाई की है. इसे भी पढ़ें-चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-sadar-police-station-caught-tractor-laden-with-illegal-sand-mining-department-filed-a-case/">चाईबासा
: सदर थाना ने पकड़ा अवैध बालू से लदा ट्रैक्टर, खनन विभाग ने किया केस वहीं, रेयांश ने दुनिया का सबसे कम उम्र का सर्टिफाइड योग इंस्ट्रक्टर (प्रशिक्षक) बनकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. रेयांश भारतीय हैं और अपने परिवार के साथ दुबई में रहते हैं.नागरत्नाम्मा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. इसमें वह रस्सी के सहारे अगस्त्य कूडम (Agasthya Koodam) की पहाड़ी चढ़ती दिख रही हैं. इस पहाड़ी की ऊंचाई 1868 मीटर है. यह केरल की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है. उनकी ट्रैकिंग का वीडियो सामने आने के बाद नेटिजन्स ने उनके जज्बे को सलाम किया है. [wpse_comments_template]
प्रेरणादायी उपलब्धियां : 62 साल की नागरत्नाम्मा और 9 साल के रेयांश के जज्बे को हर कोई कर रहा है सलाम

Leave a Comment