LagatarDesk : भारत समेत दुनिया के कई देशों में इंस्टाग्राम डाउन हो गया है. यह समस्या आज सुबह 9 बजे शुरू हुई है. यूजर्स लगातार इंस्टाग्राम डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर Instagram Down काफी तेजी से ट्रोल हो रहा है. ट्विटर पर इसे लेकर काफी मीम्स भी बन रहे हैं. हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है. (पढ़े, BIG BREAKING : निलंबित IAS पूजा सिंघल का ठिकाना होगा होटवार जेल, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा)
इंस्टा लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं यूजर्स
सोशल मीडिया साइट्स के डाउन होने की रिपोर्ट देने वाली वेबसाइट Downdetector पर भी Instagram Down से जुड़ा अपडेट शेयर किया गया है. यूजर्स का कहना है कि इंस्टाग्राम डाउन होने की वजह से वह लॉग इन (Instagram Login) नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में उन्हें कोई अपडेट से लाइव ब्लॉग करने में काफी असुविधा हो रही है.
इसे भी पढ़े : 54 साल की उम्र में हंसल मेहता ने सफीना हुसैन से रचाई शादी, 17 साल से थे रिलेशनशिप में
यूजर्स सोशल मीडिया पर लगातार कर रहें शिकायत
Downdetector पर इंस्टाग्राम के डाउन होने की शिकायत दिल्ली, जयपुर, बैंगलोर और लखनऊ के यूजर्स ने सबसे अधिक कर रहे हैं. यूजर्स ने शिकायत किया कि वह काफी देर से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगइन करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन एक्सेस नहीं कर पा रहा है. वहीं अन्य यूजर ने लिखा कि मैंने अपना इंस्टाग्राम ऐप अपडेट भी कर लिया है और बावजूद इसके लॉगइन नहीं कर पा रहा.
#instagramdown
*Me who thinks my internet is not working *
Airplane mode: pic.twitter.com/rn7gfg2sh3— Anish (@anish_dhingra09) May 25, 2022
#instagramdown
Nobody
Insta people right now: pic.twitter.com/2XuVuGiuls— insha (@insha2oo3) May 25, 2022
#instagramdown
Insta people rn: pic.twitter.com/Odh4aG7MBV— anweshaaa (@anwxxz) May 25, 2022
20 अप्रैल को भी इंस्टाग्राम हुआ था डाउन
बता दें कि पिछले महीने 20 अप्रैल को भी भी इंस्टाग्राम डाउन हुआ था. रात में करीब 10:40 बजे यूजर्स को परेशानी हो रही थी. जिसके बाद यूजर्स को प्रोफाइल पेज और होम फीड में काफी परेशानी आ रही थी. यह समस्या भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स को हो रही थी.
इसे भी पढ़े : लातेहार : चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित 46 कर्मियों को कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में दें जवाब