तीन चरणों के मतदान का रिजल्ट तीन दिन बाद
पंचायत चुनाव चार चरणों में होगा, जबकि मतगणना तीन चरणों में पूरी होगी. पहले चरण में तोपचांची, टुंडी व पूर्वी टुंडी में चुनाव 14 मई को होगा. परिणाम 17 मई को आ जाएंगे. दूसरे चरण में बाघमारा और धनबाद प्रखंड का मतदान 19 मई को और परिणाम 22 मई को मिल जाएगा. तीसरे चरण में बलियापुर, कलियासोल, एग्यारकुंड में मतदान 24 मई को और गोविंदपुर तथा निरसा में मतदान 27 मई को होगा. तीसरे व चौथे चऱण की मतगणना 31 मई को होगी.तीन स्थानों पर होगी काउंटिंग
पंचायत चुनाव को लेकर स्ट्रांग रूम और मतगणना के लिये स्थान का चयन पहले ही हो चुका है, जिनमें जीएन कॉलेज, राजकीय पॉलीटेक्निक और नेहरू कॉम्पलेक्स शामिल है. उन्हीं जगहों पर बैलेट बॉक्स भी रखे जाएंगे.क्या कहते हैं पदाधिकारी
जिला पंचायती राज पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह ने कहा कि तीनों जगहों का आकलन करने के साथ रूट का निर्धारण भी कर लिया गया है. चुनाव चार पदों के लिए होगा. जाहिर है उम्मीदवारों की संख्या भी अधिक रहेगी. इसीलिए तीन अलग-अलग स्थान का चयन किया गया है. मतगणना आसानी से होगी और सभी का परिणाम भी समय पर मिलेगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-an-eye-on-miscreants-in-ram-navami-warrant-issued-on-29-people/">धनबाद: रामनवमी में उपद्रवियों पर नजर, 29 लोगों पर जारी हुआ वारंट [wpse_comments_template]

Leave a Comment