Ranchi: सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कहा कि केंद्र के हाथों में कठपुतली की तरह नाचनेवाली संस्थाएं है. ये संस्थाएं जब चाहे जैसा चाहे आदेश देती हैं. राज्य में योजनाबद्ध तरीके से चुनाव कराया जा रहा है. सीएम शनिवार को तोरपा में इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार संदीप गुड़िया के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. हमारी सरकार का एक महीना अभी बचा ही हुआ था. लेकिन चुनाव आयोग ने पहले ही चुनाव करा दिया. इसमें कोई बात नहीं.
इसे भी पढ़ें –संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से, वन नेशन-वन इलेक्शन और वक्फ विधेयक बिल पर हंगामे के आसार
भाजपा पर कसा तंज
सीएम ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि इनका कोई काम नहीं. घर-घर में लड़वाओ, समाज में जहर घोलो, भाई-भाई से लड़े, बाप बेटा से लड़े, यही इनकी राजनीति है. व्यापारियों की जमात को गरीब-गुरबा, पिछड़ा और आदिवासी से कोई मतलब नहीं है. इनको सिर्फ पैसा से मतलब है. आपलोगों का सहयोग रहा तो ऐसे हजारों भाजपा को भगाकर गुजरात भेजने का काम करेंगे.
चार से पांच गुणा अधिक फोर्स को लगा दिया
सीएम ने कहा कि बड़े से बड़े राज्य में जितना फोर्स नहीं लगाया जाता, उससे चार से पांच गुणा फोर्स को झारखंड में उतार दिया गया है. भाजपा के कई सीएम यहां घूम रहे हैं. ये अपने को आदिवासी का हितैषी बता रहे हैं. असम में हमारे जात-बिरादरी के लोगों की पहचान छीन ली गई है. अगर हमारी सरकार फिर से बनती है तो हम हर महिला के खाते में 1 लाख पहुंचाने का काम करेंगे. अगर मैंने योजना गिनाना शुरू किया तो हमारी योजनाओं के तले विपक्ष दब जाएगा.
इसे भी पढ़ें –मंत्री इरफान की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, सीता सोरेन की बेटियों ने SC-ST थाना में शिकायत की
Leave a Reply