Search

नगर आयुक्त का निर्देश- 6 माह में पूरा करें धुर्वा लाइटहाउस परियोजना का काम

Ranchi :  नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने गुरुवार को धुर्वा स्थित आनी में लाइट हाउस परियोजना का कार्य का निरीक्षण किया और छह माह में काम पूरा करने का निर्देश दिया. मालूम हो कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत रांची नगर निगम द्वारा धुर्वा स्थित आनी में लाइट हाउस परियोजना का कार्य चल रहा है. नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान लाइट हाउस प्रोजेक्ट के आवासों की लॉटरी कराने हेतु प्राप्त सभी आवेदन की सूची तैयार करने का निर्देश दिया. इस सूची को विभिन्न पब्लिक फोरम जैसे वेबसाइट, सोशल मीडिया में भी प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया, जिससे कि लॉटरी प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जा सके.

सामग्रियों की गुणवत्ता से समझौता नहीं

धीमी गति से कार्य होने पर नगर आयुक्त ने जब सवाल किया, तो एजेंसी के प्रतिनिधि ने कहा कि वर्तमान में बालू की किल्लत होने के कारण कार्य की गति धीमी हो गई है. नगर आयुक्त न एजेंसी के प्रतिनिधियों को छह माह के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. इसी के साथ उन्होंने एजेंसी को सख्त निर्देश दिया कि सामग्रियों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाए.

पीएम आवास योजना के तहत 1008 फ्लैट बनाये जाने हैं

बता दें कि धुर्वा स्थित निर्माणाधीन लाइट हाउस प्रोजेक्ट का काम साढ़े पांच एकड़ क्षेत्रफल में किया जा रहा है. जिसमें 1008 फ्लैट बनाए जाने हैं. इनमें सात ब्लॉक बनेंगे. इस मौके पर निदेशक राजेश कुमार पाठक, उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार, सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी, नगर प्रबंधक एसएलटीसी सीएलटीसी एवं एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें – जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-ranger-caught-taking-bribe-will-also-face-a-case-of-having-disproportionate-assets/">जमशेदपुर:

घूस लेते पकड़ाये रेंजर पर आय से अधिक संपत्ति रखने का भी चलेगा मामला
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp