प्रदेश में बोले शाह, राहुल बाबा आंखें खोलो, इटालियन चश्मा निकाल दो, तो दिखेगा पीएम मोदी ने 8 साल में क्या किया है
तस्करी पर रोक लगाने का निर्देश
आइजी ने प्रभारी आरपीएफ इंस्पेक्टर किस्टोफर किस्कू को सुरक्षा को लेकर कई निर्देश दिए. आइजी ने निरीक्षण के दौरान प्रभारी आरपीएफ इंस्पेक्टर से कहा कि रेलवे के जरिए नशीली पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी जैसी समस्याओं को दूर करने और अपराध पर रोक लगाने की जरूरत है. इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा को लेकर 24 घंटे गश्त करने के निर्देश दिए. आइजी ने आरपीएफ को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान किसी तरह की लावरपाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.समस्या के समाधान का दिया निर्देश
आईजी ने प्रभारी इंस्पेक्टर को आरपीएफ पोस्ट में सभी कार्यालयों में कूलर लगाने व समस्या के समाधान का निर्देश दिए. महिला कॉन्स्टेबल से समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की. महिला व पुरूष हाजत का जायजा लिया. मालखाना व आरपीएफ बैरक का जायजा लेते हुए नाराजगी जाहिर की. इसे भी पढ़ें –कौन">https://lagatar.in/who-is-the-real-hindu-raj-thackeray-slams-uddhav-thackerays-statement-demands-pm-to-implement-uniform-civil-code/">कौनहै असली हिंदू, उद्धव ठाकरे के बयान पर राज ठाकरे ने हल्ला बोला, पीएम से Uniform Civil Code लागू करने की मांग [wpse_comments_template]

Leave a Comment