Ramgarh: छतरमांडू स्थित समाहरणालय सभा कक्ष में सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर पवन कुमार की अध्यक्षता में राजस्व संबंधित विषयों पर समीक्षात्मक बैठक की गई. इसमें आयुक्त ने वन प्रमंडल विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली एवं फॉरेस्ट जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने व अवैध खनन के विरुद्ध व्यापक रूप से अभियान चलने का निर्देश दिया. उन्होंने उत्पाद विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में निर्देश दिये. पवन ने कहा कि जिले में जितने भी कम्पोजिट शराब की दुकाने हैं उन सभी दुकानों का औचक निरीक्षण कर एमआरपी, डुप्लीकेसी आदि से संबंधित निरीक्षण करें. किसी भी तरह से गलत पाए जाने पर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही जिले में स्थित बार और क्लब का भी निरीक्षण कर मानकों की जांच करने का निर्देश दिया. जिला परिवहन द्वारा किए जा रहें कार्यों की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने ट्रांसपोर्टिंग में चलने वाले गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नंबर, ओवरलोडिंग, अवैध परिवहन को लेकर जिले के मुख्य मार्गों पर जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने जिले में संचालित पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण कर मानकों पर नहीं पाए जाने वाले संबंधित पेट्रोल पंप संचालक पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें - मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/chief-minister-handed-over-appointment-letters-to-498-chos-said-government-is-serious-about-strong-health-system/">मुख्यमंत्री
ने 498 CHO को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा – मजबूत स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए सरकार गंभीर [wpse_comments_template]
रामगढ़: प्रमंडलीय आयुक्त ने दिये कंपोजिट शराब दुकानों पर कार्रवाई के निर्देश

Leave a Comment