Search

रेस्टोरेंट और बड़ी दुकानों के कर्मचारियों और स्कूल-कॉलेज के छात्रों की कोरोना जांच का निर्देश

Ranchi : रांची">https://en.wikipedia.org/wiki/Ranchi">रांची

में कोरोना के बढ़ते मामले को काबू में करने के लिए डीसी छवि रंजन ने कोविड-19 से संबंधित अहम बैठक की. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ बुंडू उत्कर्ष गुप्ता ने की. बैठक में कोविड-19 टेस्टिंग रेट को बढ़ाने के लिए कार्य योजना तैयार की गई. इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से सभी थानों को नोटिस निर्गत कर सभी रेस्टोरेंट, बड़े संस्थान/दुकान के प्रबंधक को आठ अप्रैल 2021 तक अपने सभी कर्मचारियों का कोविड टेस्टिंग कराने का निर्देश दिया गया. इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़">https://lagatar.in/coroner-scare-in-chhattisgarh-government-considering-lockdown/43613/">छत्तीसगढ़

में कोरोना के मामले दहलाने वाले, लॉकडाउन पर विचार कर रही सरकार

कोरोना जांच बढ़ाने का दिया निर्देश

बिल्डर एसोसिएशन, ऑटो-रिक्शा यूनियन आदि को भी कोविड टेस्टिंग कराने संबंधी निर्देश दिए जाने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही जिला शिक्षा अधीक्षक को सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने वाले सभी स्टूडेंट्स की टेस्टिंग कराने के लिए व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिया गया.

छत्तीसगढ़ से आने वाले पैसेंजरों की जांच होगी

रांची में कोरोना">https://en.wikipedia.org/wiki/Corona">कोरोना

केसेज को नियंत्रण करने के लिए डीसी ने छत्तीसगढ़ से आने वाली सभी बसों के पैसेंजरों की भी टेस्टिंग करने का निर्देश दिया गया. इसके लिए उन्होंने आईटीआई बस स्टैंड में मजिस्ट्रेट के साथ मेडिकल टीम को बुधवार से भेजने का निर्देश दिया गया. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी रांची, एडीएम नक्सल, डीएससी रांची, डीपीएम, डीएओ,  डीडब्लूएस, सिविल सर्जन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Follow us on WhatsApp