
बैंकों को लाभुकों का e-kyc कराकर जल्द योजना का लाभ देने का निर्देश

Ranchi : डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को झारखंड कृषि ऋण माफी योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक की गई. योजना की जानकारी देते हुए बैंक प्रतिनिधियों ने बताया कि करीब 50% लाभुकों के खाते में योजना के अंतर्गत राशि ट्रांसफर कर दी गई है. कई लाभुकों के केवाईसी लंबित होने के कारण उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. डीसी ने बैंक प्रतिनिधियों को बाकी बचे लाभुकों का e-kyc जल्द से जल्द कराकर योजना का लाभ देने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें - जमशेदपुर">https://lagatar.in/incab-industry-of-jamshedpur-will-be-revived-chief-secretary-held-a-meeting-on-the-initiative-of-saryu-rai/91438/">जमशेदपुर
इसे भी पढ़ें - JAS">https://lagatar.in/three-jas-officers-transferred-pankaj-kumar-saw-becomes-pakur-sdo/91408/">JAS
Leave a Comment