Search

बैंकों को लाभुकों का e-kyc कराकर जल्द योजना का लाभ देने का निर्देश

Ranchi : डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को झारखंड कृषि ऋण माफी योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक की गई. योजना की जानकारी देते हुए बैंक प्रतिनिधियों ने बताया कि करीब 50% लाभुकों के खाते में योजना के अंतर्गत राशि ट्रांसफर कर दी गई है. कई लाभुकों के केवाईसी लंबित होने के कारण उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. डीसी ने बैंक प्रतिनिधियों को बाकी बचे लाभुकों का e-kyc जल्द से जल्द कराकर योजना का लाभ देने का निर्देश दिया.

तेजी से पोर्टल पर डेटा अपलोड करने का दिया निर्देश

योजना के तहत पोर्टल पर डेटा अपलोड की समीक्षा करते हुए डीसी ने तेजी से कार्य करने का निदेश दिया. धीमी गति से कार्य करने पर डीसी ने कुछ बैंकों पर नाराजगी जतायी.

इसे भी पढ़ें - जमशेदपुर">https://lagatar.in/incab-industry-of-jamshedpur-will-be-revived-chief-secretary-held-a-meeting-on-the-initiative-of-saryu-rai/91438/">जमशेदपुर

की इंकैब इंडस्ट्री का होगा पुनरुद्धार, सरयू राय की पहल पर मुख्य सचिव ने की बैठक

किसानों को बिना परेशानी हुए उनका केसीसी करने का दिया निर्देश

पीएम किसान योजना के लाभुकों को केसीसी दिए जाने के मामले में डीसी ने सभी बैंक के प्रतिनिधियों से पर्सनल इंटरेस्ट लेकर काम करने को कहा. उन्होंने कहा कि केसीसी के लिए जो भी आवेदन आए, उसका जल्द से जल्द काम पूरा करें. इस बात का खास ख्याल रखें कि किसानों को ज्यादा परेशानी ना हो.

इसे भी पढ़ें - JAS">https://lagatar.in/three-jas-officers-transferred-pankaj-kumar-saw-becomes-pakur-sdo/91408/">JAS

के तीन अधिकारियों का तबादला, पंकज कुमार साव बने पाकुड़ के एसडीओ

क्या है कृषि ऋण माफी योजना

झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के अंतर्गत सभी रैयत और गैर रैयत के 50 हजार रुपये तक के कृषि ऋण माफ होंगे. चाहे वह किसी भी बैंक से लिया गया हो. 31 मार्च 2020 तक ऋण लेनेवाले किसान ही इसके दायरे में आएंगे. एक परिवार से एक ही व्यक्ति को इसका लाभ मिल सकता है. इसके एवज में आवेदन देनेवाले किसानों से एक रुपये सेवा शुल्क के तौर पर लिया जाएगा. पैसा सीधे बैंक खाते में जाएगा. बैठक में अपर समाहर्त्ता राजेश बरवार, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी शब्बीर अहमद, जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार, एलडीएम रांची और विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp