Search

नक्सल प्रभावित इलाकों में RCPWE स्कीम 2023 तक कंप्लीट करने का निर्देश

Ranchi: ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने इंजीनियरों को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की सड़क-पुल की लंबित योजनाओं को मार्च तक पूरा करने का टारगेट दिया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के फेज वन और टू की लंबित योजनाओं और 15 साल पुरानी सड़क की 60 से अधिक योजनाओं और पुल की 25 योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है. इसे भी पढ़ें - मोदी">https://lagatar.in/modi-narrated-the-old-anecdote-when-mulayam-singh-gave-his-blessings-in-the-lok-sabha-and-said-may-you-be-victorious/">मोदी

ने सुनाया पुराना किस्‍सा- जब लोकसभा में मुलायम सिंह ने आशीर्वाद देते हुए कहा- विजयी भव:

काम जल्द से जल्द कंप्लीट करने का निर्देश

नक्सल प्रभावित क्षेत्र की आरसीपीडब्लूई(RCPWE) स्कीम से स्वीकृत सारी योजनाओं को हर हाल में मार्च 2023 तक पूरा करने को कहा है. सचिव ने सारी समस्याओं को दूर करते हुए काम जल्द से जल्द कंप्लीट करने का निर्देश दिया है. कहा है कि इंजीनियर जल्द सभी संवेदकों के साथ बैठक करके समस्याओं के निदान पर बातचीत करें और हर हाल में योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दें. काम लटकाने वाले संवेदकों और पदाधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश उन्होंने दिया है. इसे भी पढ़ें - 2023">https://lagatar.in/elections-will-be-held-in-48-municipal-bodies-of-jharkhand-in-2023-a-proposal-may-come-in-the-cabinet-today/">2023

में होंगे झारखंड के 48 नगर निकायों में चुनाव, आज कैबिनेट में आ सकता प्रस्ताव [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp