Ranchi: नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने राज्यभर में नगरपालिकाओं के पास व्यासायिक भवनों का ब्योरा तैयार कर राजस्व उगाही के कार्य करने का निर्देश दिया है. सचिव ने कहा कि राज्य में अब भी कई व्यावसायिक भवन हैं जिनका ब्यौरा नहीं है और न ही उसका किराया निर्धारण और वसूली हो रही है. इसे लेकर सचिव ने डिजीटलाइजेशन ऑफ म्युनिसिपल एसेट्स के तहत राज्यभर में नगर निकायों के परिसंपत्तियों का डिजीटलाइजेशन कराकर उससे आनेवाले लाभांश को बढ़ाने का निर्देश दिया. बता दें कि 15वें वित्त आयोग के अनुरुप संपत्ति कर में किए गए सुधारों के कारण कर संग्रहण में बढ़त हुई है. अधिकारियों ने कहा कि 2020-21 में इस मद में कर संग्रहण 147 करोड़ रुपया था जो 2023-24 में बढ़कर 220 करोड़ रुपया हुआ. अभी कई क्षेत्रों में सुधार की संभावना है.
इसे भी पढ़ें – रामलला की प्राण प्रतिष्ठा ही असली आजादी…कहने वाले भागवत पर बरसी उद्धव सेना, कहा, वो संविधान निर्माता नहीं…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3