Search

सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने का निर्देश, अब श्रमिकों को आसानी से मिलेगा योजना का लाभ

Patna : बिहार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार ने विभाग में सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने का निर्देश दिया है. इससे अब राज्य के रजिस्टर्ड श्रमिकों को केंद्र और राज्य की ओर से मिलने वाली हर योजना का लाभ एक ही जगह मिल जाएगा. श्रमिक एक जगह ही देंगे आवेदन और फिर उनके खाते में चली जाएगी राशि. मंत्री ने इसके लिए एक एप बनाने का भी निर्देश दिया है. मंत्री ने कहा कि श्रमिकों के लिए कई योजनाएं विभागीय स्तर पर चल रही है. इसका लाभ लेने में श्रमिकों को काफी परेशानी होती है. सिंगल विंडो सिस्टम से श्रमिकों का काम आसान हो जाएगा और उन्हें कहीं भी भटकना नहीं पड़ेगा. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/bihar-public-service-commission-vacancies-31-posts/27179/">बिहार

लोक सेवा आयोग ने 31 पदों पर निकाली वैकेंसी

आवेदन नंबर डालकर खुद सब पता लगा लेंगे श्रमिक

मंत्री ने जानकारी दी कि सिंगल विंडो सिस्टम के तहत तैयार होने वाले एप में फाइल ट्रैकिंग की सुविधा होगी. उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से श्रमिक अपना आवेदन नंबर डालकर खुद पता लगा पायेंगे कि उनकी फाइल अभी किस टेबल पर लटकी हुई है. फाइल ट्रैकिंग सिस्टम की विभाग खुद अपने स्तर से भी निगरानी करेगा. मुख्यालय स्तर पर अधिकारी कभी भी रैंडम किसी फाइल की स्थिति का पता लगा पाएंगे. नए एप में श्रमिक योजना से जुड़ी सभी जानकारियां होंगी. यहां से श्रमिक आराम से हर योजना के बारे में जान सकेंगे. यह भी जानकारियां होंगी कि आवेदन कैसे करना है. विभाग अपडेट ऑडियो भी डालेगा, ताकि श्रमिकों को आसानी से सारी जानकारी मिल जाए और वे योजना का लाभ ले सकें.

श्रमिकों की कमियां ऑनलाइन ठीक की जाएंगी 

फाइल में कुछ कमियां रहने पर लाभुक अधिकारी को मैसेज कर सकेंगे और फिर ऑनलाइन ही उन कमियों को दूर किया जा सकेगा. ऑफिस की ओर से देर होने पर अधिकारी एसएमएस से उस लाभुक को सूचित करेंगे, ताकि वह परेशान नहीं हो. जो फाइल को आगे नहीं बढ़ाएंगे उन कर्मियों-अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी. इसे भी पढ़ें : ई-कल्याण">https://lagatar.in/application-for-e-welfare-scholarship-closed-95-thousand-students-of-state-had-applied/27168/">ई-कल्याण

स्कॉलरशिप के लिए आवेदन बंद, राज्य के 95 हजार स्टूडेंट्स ने दिया है आवेदन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp