Search

देवघर में शिवरात्रि पर्व पर व्यवस्था बेहतर करने का निर्देश

Deoghar : आगामी 1 मार्च को महाशिवरात्रि है. इस दिन बाबाधाम में लाखों श्रद्धालुओं पूजा अर्चना और जलापर्ण के लिए आते हैं. इस मौके पर जुटने वाली अपार भीड़ को नियंत्रित करने और उन्हें सुलभ तरीके से जलापर्ण कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. युद्ध स्तर पर प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है. 23 फरवरी बुधवार को डीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसपी धनंजय कुमार सिंह,नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल आदि अधिकारियों ने उन्हीं तैयारियां का जायजा लिया. मंदिर प्रांगण से लेकर पूरा रुट लाइन तक तैयारियां का निरीक्षण करते हुए डीसी, एसपी ने अधीनस्थ पदाधिकारी को उचित दिशा निर्देश दिये. डीसी ने कहा कि भीड़ नियंत्रण के लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. सभी जगह स्वच्छता दिखेगी. श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. उस दिन शीघ्र दर्शनम की भी व्यवस्था तय मूल्य पर उपलब्ध रहेगी. सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि 27 फरवरी से 3 मार्च तक मुख्यालय द्वारा 3000 अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी, जिसमें डीएसपी रैंक के अधिकारी और महिला पुलिस भी शामिल होंगी. यह भी पढ़ें : सिंदरी">https://lagatar.in/sindri-workers-of-sanjay-hardcoke-kiln-demonstrated-against-co/">सिंदरी

: संजय हार्डकोक भट्ठा के मजदूरों ने किया सीओ के खिलाफ प्रदर्शन [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp