Search

धनबाद रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई, यात्री सुविधाएं दुरुस्त करने का निर्देश

Dhanbad : रेलवे बोर्ड यात्री सेवा समिति की टीम 26 अगस्त को धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-rs-7698-will-be-spent-for-four-years-of-ug-studies-in-bbmku/">Dhanbad)

पहुंची. टीम के सदस्यों ने धनबाद रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान यात्रियों से बात कर सुविधाओं की जानकारी ली. समिति ने यात्री प्रतीक्षालय, टिकट घर, साफ-सफ़ाई, प्लेटफ़ार्मों का रख-रखाव, पीने के पानी की सुविधा व खान-पान स्टॉलों पर जांच की. रेलवे अधिकारियों को साफ-सफाई समेत स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं का खास ख्याल रखने का निर्देश दिया. टीम में शिवराज के गोंडगे, सुरमा पाढ़ी, गुरुविंदर सिंह सेठी और तुषार कांति घोष शामिल थे.मौके पर धनबाद रेल मंडल के उच्चाधिकारी उपस्थित थे. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-congress-jmm-cant-handle-their-mlas-blaming-bjp-annapurna/">

धनबाद : कांग्रेस-झामुमो अपने विधायकों को संभाल नहीं पाते, दोष भाजपा पर लगा रहे- अन्नपूर्णा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp