जहां एक्स रे मशीन नहीं है उसकी सूची उपलब्ध कराएं
जिन अस्पतालों में एक्स रे मशीन नहीं है, उसकी सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. एक सप्ताह के अंदर मॉड्यूलर ओटी का प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन पर भी चर्चा की गई. अपर मुख्य सचिव ने कहा कि जहां जगह नहीं है वहां आईपीएच मानक के अनुरूप स्थान उपलब्ध कराया जाये.एनएचएम की योजनाओं की समीक्षा की
अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलों के सिविल सर्जन और उपाधीक्षकों को सदर अस्पताल से लेकर पीएचसी तक के स्वास्थ्य केंद्रों के रंग-रोगन एवं सुसज्जित करने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि 1 महीने के अंदर सभी कार्यों को संपन्न करते हुए सभी का फोटोग्राफ अपलोड करें. एक महीने के बाद फिर से कृत कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी. वर्तमान वित्तीय वर्ष की वांछित राशि उपलब्ध करा दी गई है. इसे भी पढ़ें -इशाक">https://lagatar.in/ishaq-dar-said-if-the-indus-water-treaty-issue-is-not-resolved-the-ceasefire-will-be-in-danger/">इशाकडार ने कहा, सिंधु जल संधि मसला नहीं सुलझा, तो सीजफायर खतरे में