Search

निफ्ट के विद्यार्थियों को 30 अप्रैल तक कैंपस खाली करने का निर्देश, ऑनलाइन होगी क्लासेस

Ranchi :  कोरोना के बढ़ते मामलें को देखते हुए निफ्ट के छात्रों को कैंपस खाली करने का निर्देश दिया गया है. अब छात्रों पढ़ाई ऑनलाइन करायी जायेगी. बता दें कि फरवरी 2021 में राजधानी के शैक्षणिक संस्थानों को ऑफलाइन क्लास की अनुमति मिलने के बाद कई कॉलेजों के विद्यार्थी वापस अपने हॉस्टल लौट आए थे. और ऑफलाइन क्लास कर रहे थे.

अब एक बार फिर जब कोरोना का संक्रमण बढ़ने लगा हैं. तब कई शैक्षणिक संस्थानों ने विद्यार्थियों को वापस घर भेजने की शुरुआत कर दी है. निफ्ट हटिया के विद्यार्थियों को 30 अप्रैल तक पूरी तरह कैंपस खाली करने का निर्देश दिया गया है. कैंपस खाली करने के निर्देश के बाद सभी विद्यार्थी घर वापस जाने की तैयारी कर रहे हैं.

विद्यार्थियों को मिला दो विकल्प

चौथे वर्ष के विद्यार्थियों के बीच इन दिनों कैंपस प्लेसमेंट के तहत ऑनलाइन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन व पर्सनल इंटरव्यू की प्रक्रिया चल रही है. वहीं बीआइटी मेसरा प्रबंधन ने भी विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण से बचते हुए कैंपस खाली करने का निर्देश दे दिया है. डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर आनंद कुमार सिन्हा ने पत्र जारी कर विद्यार्थियों को एकेडमिक प्रोग्राम में शामिल होने के लिए विकल्प दिया है. उन्होंने संस्थान में मौजूद पीएचडी स्कॉलर समेत यूजी और पीजी फाइनल इयर के विद्यार्थियों को अपनी उपस्थिति के दो विकल्प दिये हैं.

 पहला विकल्प विद्यार्थियों को कैंपस छोड़ ऑनलाइन क्लास से जुड़कर अपने कैंपस गतिविधि को पूरा करने का सलाह दिया है. दूसरा विकल्प पीएचडी के वैसे विद्यार्थी जिन्हें इंटीट्यूट रिसर्च फेलोशिप प्राप्त है उन्हें कैंपस में सुरक्षा के साथ रहने की अनुमति होगी.

ऑनलाइन क्लास पूर्व की तरह संचालित किया जायेगा

पीएचडी स्कॉलर समेत यूजी और पीजी फाइनल इयर के वैसे विद्यार्थी जिनका लैब प्रोग्राम बचा हुआ हो, अपने विभागाध्यक्ष की अनुमति के बाद इसे ऑनलाइन पूरा कर सकेंगे. वहीं अन्य विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन क्लास की सुविधा पूर्व की तरह संचालित किया जायेगा.

Follow us on WhatsApp