Search

रांची नगर निगम की दो बैठकों में अतिक्रमण हटाने और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश

 Ranchi : रांची नगर निगम में आज आज दो महत्वपूर्ण समीक्षा बैठकें हुईं. इन बैठकों में शहर को साफ-सुथरा और अतिक्रमण मुक्त बनाने को लेकर चर्चा की गयी. पहली बैठक इनफोर्समेंट शाखा की थी, जिसकी अध्यक्षता प्रशासक सुशांत गौरव ने की.  दूसरी बैठक आरएफआईडी आधारित सफाई प्रणाली को मजबूत करने को लेकर हुई, जिसकी अध्यक्षता अपर प्रशासक संजय कुमार ने की 

Uploaded Image

इनफोर्समेंट बैठक में लिये गये निर्णय 

 
इनफोर्समेंट की बैठक में प्रशासक ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि शहर के सभी इलाकों में रोज़ाना सख्ती से अभियान चलाया जाये. आदेश दिया कि किसी भी तरह की लापरवाही न हो. इस बैठक में उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू और इनफोर्समेंट टीम के सभी सदस्य मौजूद रहे.
 

 निर्णय के मुख्य बिंदु
 

अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा कब्जा न होने पाये, इसके लिए नियमित निगरानी हो.

निगम की जमीन और संपत्तियों पर अवैध कब्जा रोकने के लिए लगातार मॉनिटरिंग हो.

दुकानदार और भवन मालिक पार्किंग स्थल सिर्फ पार्किंग के लिए ही रखें. 

सड़क पर गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना लगेगा, जुर्माना न देने पर लाइसेंस रद्द होगा

तालाबों व जलस्रोतों के आसपास बने अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाये

मुख्य सड़कों, लिंक रोड और टर्निंग पॉइंट को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त रखा जाये

सिंगल यूज प्लास्टिक पर नियमित कार्रवाई हो

अवैध मांस-मछली दुकानें व अवैध खटालों पर सख्त कार्रवाई हो

ठंड को देखते हुए रात में रेस्क्यू अभियान तेज करें, जरूरतमंदों को आश्रय गृह भेजा जाये. 

रातू रोड और स्टेशन रोड में अस्थायी आश्रय गृह बनाने के लिए स्थल जल्द चुना जाये.

गीला और सूखा कचरा अलग कर न देने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई हो

शहर में लगे सभी अवैध होर्डिंग्स हटाये जायें 

 

सफाई व्यवस्था मजबूत करने के लिए आरएफआईडी सिस्टम पर चर्च

 

दूसरी बैठक में सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने पर जोर दिया गया.  रांची में हर घर और दुकान पर लगाये गये आरएफआईडी टैग से यह पता चलता है कि कूड़ा उठाने वाली गाड़ी कब और किधर गयी.  

 

बैठक में लिए गये मुख्य निर्णय

 

सभी वार्डों में आरएफआईडी टैग की जांच के लिए स्पेशल मॉनिटरिंग टीम बनाई जाएगीय

यह टीम लोगों से फीडबैक लेगी और देखेगी कि कूड़ा गाड़ियां समय पर चल रही हैं या नहींय

वाहनों के रूट, समय पालन और देरी की नियमित समीक्षा होगी. ।

100% डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रह निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता बताई गयी.

नागरिकों से अपील की गयी कि वे गीला और सूखा कचरा अलग-अलग दें, ताकि स्वच्छता व्यवस्था और बेहतर हो सकेय  बैठक में उप प्रशासक, नगर प्रबंधक, अभियान प्रबंधक, सैनिटरी सुपरवाइजर और स्वच्छता कॉरपोरेशन के अधिकारी मौजूद थे. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp