क्या कहा गया है आदेश में
पुलिस मुख्यालय के द्वारा जारी किये गये आदेश में कहा गया है कि एएसआई से एसआई रैंक में प्रोन्नति के विभिन्न क्षेत्रीय चयन परिषद का मनोनयन के साथ एसीआर उपलब्ध कराया गया था. एसीआर को मिले एक वर्ष से ज्यादा समय बीत चुका है. वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा प्रोन्नति पर रोक हटाने के लिए एसीपी - एमएसीपी की कार्रवाई के लिए निर्देश दिया जा चुका है. जिसको लेकर जिले के एएसआई से प्राप्त एसीआर अद्यतन करने का संदर्भ वापस किया जाता है. अनुरोध है कि विभिन्न जिला इकाई से विशेष दूत भेजकर एसीआर पी. प्रशाखा प्रभारी पुलिस मुख्यालय रांची से एक सप्ताह के अंदर निश्चित रूप से प्राप्त कर लिया जाये. इसे भी पढ़ें – JMM">https://lagatar.in/jmm-mla-lobin-said-there-was-a-huge-disturbance-in-the-jpsc-examination-the-image-of-the-government-is-getting-spoiled/">JMMविधायक लोबिन ने कहा- JPSC परीक्षा में हुई भारी गड़बड़ी, सरकार की छवि हो रही खराब [wpse_comments_template]
Leave a Comment