Search

लक्ष्य के अनुरूप काम नहीं करने वाले सिवल सर्जन और डीपीएम का वेतन रोकने का निर्देश

Ranchi : आईपीएच सभागार नामकुम में अभियान निदेशक रमेश घोलप की अध्यक्षता में ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में जिले के सिविल सर्जनों, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, हेल्थ वैलनेस सेंटर के नोडल अधिकारी और सीएचओ ने भाग लिया. इस दौरान अभियान निदेशक रमेश घोलप ने ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि सभी जिला स्तरीय हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, रिम्स और देवघर मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ डॉक्टर संबंधित जिले के मरीजों को टेलीकंसलटेंसी के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श देंगे.

सभी सीएचओ प्रतिदिन दो मरीजों को टेलीकंसल्टेशन से दें परामर्श

समीक्षात्मक बैठक को संबोधित करते हुए अभियान निदेशक ने कहा कि ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन से संबंधित रिपोर्ट 7 दिनों के अंदर लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुए पोर्टल पर प्रकाशित करें. यदि ऐसा नहीं हुआ तो संबंधित जिले के सिविल सर्जन और जिला कार्यक्रम प्रबंधक का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक सीएचओ को कम से कम दो टेलीकंसल्टेशन का काम करना है.

अधिसूचित सक्षम चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा जानकरी उपलब्ध कराने का निर्देश

वहीं स्वाबलंबन पोर्टल पर दिव्यांगता प्रमाण पत्र केवल निर्दिष्ट यूडीआईडी पोर्टल पर राज्य द्वारा अधिसूचित सक्षम चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा समय-समय पर जानाकरी देना है. दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन देने वाले नए लोगों का प्रमाण पत्र बनाना है.

ये रहे मौजूद

राज्य नोडल पदाधिकारी डॉ एचबी बरवार, प्रशासी पदाधिकारी लक्ष्मीनारायण किशोर, डॉ संजय, अवनी प्रसाद और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – 24">https://lagatar.in/hearing-in-the-matter-of-footpath-shops-of-morhabadi-closed-for-24-days-in-the-high-court-on-february-22/">24

दिनों से बंद मोरहाबादी की फुटपाथ दुकानों के मामले में हाईकोर्ट में 22 फरवरी को होगी सुनवाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp