Ranchi : रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले Institute of Management Studies (IMS) परिसर में एक गंभीर और निंदनीय घटना सामने आई है. संस्थान परिसर में बने भारत के मानचित्र एवं अशोक चक्र पर खुद संस्थान के निदेशक की गाड़ी खड़ी पाई गई.

यह कृत्य न केवल राष्ट्रीय प्रतीकों का घोर अपमान है बल्कि विश्वविद्यालय प्रशासन की संवेदनहीनता और लापरवाही को भी उजागर करता है. घटना सामने आने के बाद छात्र संगठन NSUI ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. NSUI ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है.
संगठन ने तीन प्रमुख मांगें रखी हैं
IMS के निदेशक से तत्काल स्पष्टीकरण लिया जाए.
विश्वविद्यालय प्रशासन सार्वजनिक रूप से माफी मांगे.
भविष्य में राष्ट्रीय प्रतीकों के सम्मान को सुनिश्चित करने के लिए सख्त नियम लागू किए जाएं.
NSUI ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन इस मुद्दे पर शीघ्र और ठोस कार्रवाई नहीं करता है तो संगठन को आंदोलन के रास्ते पर जाना पड़ेगा. फिलहाल, विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
अनजाने में हुई गलती : डॉ एस के सिंह
इस संबंध में कॉलेज के डायरेक्टर डॉ एस के सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि गाड़ियां गैरेज में पार्क होती है. बस वहां पर जाते समय ड्राइवर गाड़ी लगाता है. उन्होंने कहा कि अनजाने में ये गलती हो गई है, जानबूझ कर नहीं की है. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को कॉलेज परिसर की जमीन पर झंडा बनाया गया था. चूने से बना होने की वजह से वह जल्दी नहीं छूटता. इसलिए रह गया.

Leave a Comment