Search

कोरोना टीका के कारण हुए अस्पताल में भर्ती तो बीमा कंपनी उठायेगी खर्च : IRDAI

LagatarDesk : कोविड वैक्सीन को लेकर अगर आपके मन में डर है तो यह खबर आपके लिए अच्छी खबर है. कोरोना टीका लेने के बाद यदि आपकी तबीयत खराब होती है. और आपको अस्पताल में भर्ती होना पड़े तो इसका खर्च आपकी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी उठायेगी. बीमा रेगुलेटरी कंपनी इरडा">https://www.irdai.gov.in/">इरडा

ने निर्दश जारी किया है. अभी तक भारत में 3 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. इसे भी पढ़े :जींस">https://lagatar.in/cm-tirath-singh-rawat-on-backfoot-in-jeans-controversy-said-apologize-if-feelings-are-hurt/39485/">जींस

विवाद में सीएम तीरथ सिंह रावत बैकफुट पर, कहा, भावनाएं आहत हुई हैं तो क्षमा मांगता हूं  

क्या कहा IRDAI ने अपने बयान में

IRDAI ने गुरुवार को बयान में कहा कि कोरोना टीका लगाने से यदि कोई प्रभाव पड़ता है. रिएक्शन के कारण यदि लोगों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ता है तो सारा खर्च इंश्योरेंस कंपनी उठायेगी. हॉस्पिटलाइजेशन हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अंतर्गत कवर मिलेगा. बीमा नियामक इरडा ने हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में कोविड-19 के इलाज को शामिल कराया था. लेकिन इसमें टीके का खर्च शामिल नहीं किया गया था. इसे भी पढ़े :एक">https://lagatar.in/officers-who-hang-the-meeting-of-divyang-board-for-one-year-will-be-punished-banna-gupta/39476/">एक

साल से दिव्यांग बोर्ड की बैठक लटकाने वाले अधिकारी होंगे दंडित : बन्ना गुप्ता

वैक्सीनेशन का दूसरा चरण जारी

कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण 1 मार्च 2021 से शुरू हो चुका है. अब तक 3.07 करोड़ लोगों को वैक्सीन का डोज लग चुका है. इस चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों और 45 से 59 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों को शामिल किया गया है. इसे भी पढ़े :इंश्योरेंस">https://lagatar.in/proposal-to-increase-fdi-limit-to-74-percent-in-insurance-sector-passed-in-rajya-sabha/39479/">इंश्योरेंस

सेक्टर में FDI की सीमा 74 फीसदी बढ़ाने का प्रस्ताव राज्यसभा में पारित

वैक्सीन के लिए ऐसे करायें रजिस्ट्रेशन

अगर आप भी कोरोना का टीका लेना चाहते हैं तो CO-WIN एप से अप्लाई कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद फोन पर SMS के जरिये टाइमिंग की जानकारी दी जायेगी. कोरोना वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन के लिए पहचान पत्र जरूरी है. पहचान पत्र के लिए वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, बैंक या पोस्ट ऑफिस पासबुक काम में आ सकते हैं. जिस पहचान पत्र को आप रजिस्ट्रेशन के दौरान सबमिट करेंगे वही आपको वैक्सीनेशन के दौरान दिखाना होगा. इसे भी पढ़े :आपके">https://lagatar.in/your-vehicle-will-have-gps-welcome-to-the-new-world-order-big-brother-is-watching-you/39480/">आपके

वाहन में GPS लगेगा, न्यू वर्ल्ड ऑर्डर में स्वागत है, BIG BROTHER IS WATCHING YOU

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp