Ranchi : बीमा कंपनी ने Safeway TPA के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को वापस ले ली है. कंपनी के खिलाफ THE NEW INDIA ASSURANCE COMPANY LIMITED ने 16 जून 2025 को पश्चिम बंगाल में प्राथमिकी दर्ज कराया था.
Safeway TPA कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई है कि 20 जून 2025 को ही THE NEW INDIA ASSURANCE COMPANY LIMITED की तरफ से पंकज कुमार दत्ता ने थाना में दर्ज प्राथमिकी को वापस ले लिया है. साथ ही कहा है कि बीमा कंपनी और TPA कंपनी Safeway के बीच अब किसी तरह का विवाद नहीं है.
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में पुलिस सहायकों का बीमा कराया है. बीमा THE NEW INDIA ASSURANCE ने किया है. कंपनी ने जो प्राथमिकी दर्ज करायी थी, उसमें कहा गया था कि कंपनी द्वारा कराये गये ऑडिट के दौरान TPA द्वारा गलत दावों को स्वीकार करने का मामला पकड़ में आया है. TPA ने जयशंकर भट्टाचार्य के इलाज के खर्च के 1.96 लाख रुपये के गलत दावे को भुगतान के लिए स्वीकृत किया था.
Leave a Comment