प्रीमियम महंगा करने की तैयारी कर रही है. इसे भी पढ़े :रेलवे">https://lagatar.in/railway-ticket-taking-the-price-of-platform-tickets-former-mla-tweeted/36271/">रेलवे
मनमर्जी ले रहा प्लेटफार्म टिकटों के दाम,पूर्व विधायक ने किया ट्वीट
कितना बढ़ सकता है प्रीमियम
इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, 1 अप्रैल से शुरू हो रहे नये वित्त वर्ष यानी 2021-22 में टर्म इंश्योरेंस के प्रीमियम 10 से 15 फीसदी तक बढ़ सकते है. इसके पीछे मुख्य वजह कोरोना महामारी बतायी जा रही है. ग्लोबल मार्केट में भी कंपनियां प्रीमियम महंगा कर रही है. इसे भी पढ़े :हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-worshiping-on-mahashivaratri-at-meru-camp-dedicated-parinde-to-the-panchis/36381/">हजारीबाग:मेरु कैंप में महाशिवरात्रि पर की गई पूजा-अर्चना, पंक्षियों के लिए ‘परिंडे’ समर्पित
क्या होता है टर्म प्लान
टर्म प्लान में पूरी तरह से जोखिम को कवर करता है. जीवन बीमा के तहत किसी के साथ अनहोनी होती है तो उसके परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिलती है. हालांकि इसमें प्लान की मैच्योरिटी पर पॉलिसीधारक को कोई रकम नहीं मिलती है. लेकिन पॉलिसी अवधि में बीमाधारक की मौत होने पर उसके नॉमिनी को मिलती है. इसे भी पढ़े :रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-road-from-lpn-shahdev-chowk-to-booty-mode-will-be-smooth/36364/">रांचीःएलपीएन शाहदेव चौक से बूटी मोड़ तक सड़क पर चलना होगा मजेदार, राइडिंग क्वालिटी सुधारेगी सरकार
रि इंश्योरेंस प्रीमियम के कारण महंगा हो रहा टर्म प्लान
अंग्रेजी के अखबार इकोनॉमिक टाइम्स में छपी खबर के अनुसार, अप्रैल से प्राइवेट सेक्टर की कंपनियां इंश्योरेंस प्रीमियम में 10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है. कोविड की वजह से दुनिया भर में मोरटेलिटी दर से री-इंश्योरेंस प्रीमियम पर असर पड़ा है. कंपनियों के मुताबिक, नॉन मेडिकल रीइंश्योरेंस प्रीमियम में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. रीइंश्योरेंस प्रीमियम में वृद्धि के कारण कंपनियों को टर्म प्लान प्रीमियम में बढ़ोतरी करनी पड़ सकती है. इंश्योरेंस कंपनियों ने कोरोनाकाल में 1250 करोड़ रुपये का क्लेम सेटमलेंट सिर्फ कोरोना से जुड़े मामलों में किया है. इसे भी पढ़े :रिन्यूअल">https://lagatar.in/difficult-to-meet-the-target-of-generating-electricity-from-renewable-energy-sources-moodys/36374/">रिन्यूअलएनर्जी स्रोतों से बिजली उत्पादन का लक्ष्य पूरा करना मुश्किल : मूडीज
नये ग्राहकों पर पड़ेगा असर
इस बढ़त का असर पॉलिसी लेनेवाले नये ग्राहकों पर पड़ेगा. पुराने ग्राहकों पर इसका कोई असर नहीं होगा. क्योंकि पुराने ग्राहकों के लिए जो प्रीमियम एक बार फिक्स हो जाता है, उन्हें वहीं देना होता है. इसे भी पढ़े :पलामू">https://lagatar.in/palamu-a-fire-broke-out-in-the-house-burning-millions-worth-of-goods/36352/">पलामू: घर में लगी आग,लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

Leave a Comment