जवाबी कार्रवाई में 15 विद्रोही भी मारे गये
पाकिस्तान के होम मिनिस्टर शेख रशीद अहमद ने एक वीडियो स्टेटमेंट जारी कर कहा कि हमारे सुरक्षा बलों ने बड़े हमलों को नाकाम कर दिया. इसके अलावा उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया गया है. बलूचिस्तान के पंजगुर और नोशकी में हुए इन हमलों के बाद पाकिस्तान सरकार का दावा है कि सेना की जवाबी कार्रवाई में 15 विद्रोही भी मारे गये हैं. पाक सेना की मीडिया विंग आईएसपीआर का कहना है कि सेना ने इलाके में क्लियरेंस ऑपरेशन शुरू कर दिया है, ताकि इन आतंकियों का सफाया किया जा सके. बलूच विद्रोही संगठन बलूच नेशनल आर्मी ने दावा किया है कि उसके आत्मघाती हमलवारों ने पाकिस्तानी सेना के बेसों पर हमला किया है, जिसमें 100 से ज्यादा पाक सैनिक ढेर हुए हैं.बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने में नाकाम अमेरिका
इससे पहले ग्वादर में भी पिछले सप्ताह विद्रोही समूह ने हमला किया था. इसमें 10 पाकिस्कतानी सैनिक मारे गये थे. यह हमला अरब सागर के निकट ग्वादर पोर्ट के पास हुआ था. इस बंदरगाह का निर्माण चीन की मदद से किया जा रहा है. यह चाइना पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर का हिस्सा भी है. बीते कुछ वक्त में बलूचिस्तान में विद्रोही संगठन मजबूत हुए हैं और पाकिस्तानी सेना पर उसके हमलों में तेजी आयी है. बलूच विद्रोही संगठन दशकों से पाकिस्तान सरकार का विरोध कर रहे हैं. चाइना पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर के निर्माण के बाद से यह विरोध और तेज हो गया है. बलूच राष्ट्रवादी समूहों का आरोप है कि पाकिस्तान की ओर से बलूचिस्तान के संसाधनों का दोहन किया जा रहा है, लेकिन सूबे के विकास को लेकर काम नहीं हो रहा है. इसे भी पढ़ें – वेस्टइंडीज">https://lagatar.in/shock-to-india-before-the-series-against-west-indies-four-players-including-shikhar-got-corona-infected-mayanks-entry/">वेस्टइंडीजके खिलाफ श्रृंखला से पहले भारत को झटका, शिखर समेत चार खिलाड़ी कोरोना संक्रमित, मयंक की एंट्री [wpse_comments_template]

Leave a Comment