Search

बलूचिस्तान में विद्रोहियों का बड़ा हमला, 100 पाक सैनिकों को मार गिराने का दावा

 Quetta : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के चीन दौरे पर जाने से पहले बड़ी घटना हुई है. बलूचिस्तान सूबे में पाकिस्तानी सेना के दो कैंपों पर बुधवार रात को विद्रोहियों ने हमला कर दिया. बलूच विद्रोही संगठन के मुताबिक इस हमले में 100 से ज्यादा पाक सैनिक मारे गये हैं. हालांकि पाक सरकार का कहना है कि इसमें 4 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई है,जबकि बलूचिस्तानी विद्रोही समूह के 15 लोग मारे गये. बलूचिस्तान में चीन की ओर से बड़े पैमाने पर निवेश किया जा रहा है. ऐसे में यहां हुआ हमला चिंताएं बढ़ाने वाला है. इमरान खान विंटर ओलंपिक के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चीन जाने वाले हैं.

जवाबी कार्रवाई में 15 विद्रोही भी मारे गये

पाकिस्तान के होम मिनिस्टर शेख रशीद अहमद ने एक वीडियो स्टेटमेंट जारी कर कहा कि हमारे सुरक्षा बलों ने बड़े हमलों को नाकाम कर दिया. इसके अलावा उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया गया है. बलूचिस्तान के पंजगुर और नोशकी में हुए इन हमलों के बाद पाकिस्तान सरकार का दावा है कि सेना की जवाबी कार्रवाई में 15 विद्रोही भी मारे गये हैं. पाक सेना की मीडिया विंग आईएसपीआर का कहना है कि सेना ने इलाके में क्लियरेंस ऑपरेशन शुरू कर दिया है, ताकि इन आतंकियों का सफाया किया जा सके. बलूच विद्रोही संगठन बलूच नेशनल आर्मी ने दावा किया है कि उसके आत्मघाती हमलवारों ने पाकिस्तानी सेना के बेसों पर हमला किया है, जिसमें 100 से ज्यादा पाक सैनिक ढेर हुए हैं.

बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने में नाकाम अमेरिका

इससे पहले ग्वादर में भी पिछले सप्ताह विद्रोही समूह ने हमला किया था. इसमें 10 पाकिस्कतानी सैनिक मारे गये थे. यह हमला अरब सागर के निकट ग्वादर पोर्ट के पास हुआ था. इस बंदरगाह का निर्माण चीन की मदद से किया जा रहा है. यह चाइना पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर का हिस्सा भी है. बीते कुछ वक्त में बलूचिस्तान में विद्रोही संगठन मजबूत हुए हैं और पाकिस्तानी सेना पर उसके हमलों में तेजी आयी है. बलूच विद्रोही संगठन दशकों से पाकिस्तान सरकार का विरोध कर रहे हैं. चाइना पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर के निर्माण के बाद से यह विरोध और तेज हो गया है. बलूच राष्ट्रवादी समूहों का आरोप है कि पाकिस्तान की ओर से बलूचिस्तान के संसाधनों का दोहन किया जा रहा है, लेकिन सूबे के विकास को लेकर काम नहीं हो रहा है. इसे भी पढ़ें – वेस्टइंडीज">https://lagatar.in/shock-to-india-before-the-series-against-west-indies-four-players-including-shikhar-got-corona-infected-mayanks-entry/">वेस्टइंडीज

के खिलाफ श्रृंखला से पहले भारत को झटका, शिखर समेत चार खिलाड़ी कोरोना संक्रमित, मयंक की एंट्री
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp