Search

पलामू में खूंटी की तर्ज पर बन रहा इंटीग्रेटेड इंडोर स्टेडियम

Sanjeet Yadav  Palamu :  पलामू डीसी शशि रंजन ने जिला वासियों को बड़ी सौगात देने वाले हैं. यहां मेदिनीनगर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त इंटीग्रेटेड इंडोर स्टेडियम तैयार हो रहा है. करीब 5 करोड़ की लागत से खूंटी की तर्ज पर यह इंडोर स्टेडियम बनाया जा रहा है. खूंटी में डीसी रहते हुए करवाया था इंडोर स्टेडियम का निर्माण बता दें कि पलामू के वर्तमान उपायुक्त शशि रंजन जब खूंटी में पदस्थापित थे, तब उन्होंने वहां आधुनिक सुविधाओं से लैस इंडोर स्टेडियम का निर्माण कराया था, जो पूरे झारखंड में चर्चा का विषय बना था. इसी तर्ज पर अब मेदिनीनगर में भी इस तरह का स्टेडियम तैयार किया जा रहा है. पलामू उपायुक्त के निर्देश पर नगर आयुक्त जावेद हुसैन ने अपनी देखरेख में इंदौर स्टेडियम का निर्माण करवा रहे हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-10-16.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : बोले">https://lagatar.in/rajnath-singh-said-nuclear-weapons-are-not-safe-in-the-hands-of-rogue-country-pakistan/">बोले

राजनाथ सिंह, दुष्ट देश पाकिस्तान के हाथ में परमाणु हथियार सुरक्षित नहीं
6 से 8 महीनों में बनकर तैयार हो जायेगा स्टेडियम डीसी शशि रंजन ने बताया कि इंटीग्रेटेड इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. इस स्टेडियम में गेम, हेल्थ क्लब और विभिन्न गतिविधियों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. उन्होंने कहा कि आने वाले 6 से 8 महीनों में पलामूवासियों को यह आधुनिक सुविधा मिल जाएगी. जैसा लोग अब तक सिर्फ महानगरों में देखते आये थे, वैसी ही सुविधाएं अब उन्हें अपने ही शहर में मिलेंगी. डीसी शशि रंजन ने यह भी कहा कि स्टेडियम को विभिन्न आधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा ताकि लोग फिटनेस और खेलों का भरपूर आनंद ले सकें. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-11-15.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इस स्टेडियम में क्या होगा खास :  यह स्टेडियम पूरी तरह से इंटीग्रेटेड होगा, जिसमें इंडोर और आउटडोर दोनों तरह के खेलों की सुविधा होगी.
आउटडोर सुविधाएं : बास्केटबॉल कोर्ट वॉलीबॉल कोर्ट लॉन टेनिस कोर्ट
इंडोर सुविधाएं: बैडमिंटन कोर्ट चेस, कैरम, लूडो जैसे बोर्ड गेम्स योगा और मेडिटेशन हॉल अत्याधुनिक स्विमिंग पूल म्यूजिक सिस्टम से लैस मनोरंजन लॉन
 आधुनिक सुविधाओं से लैस है खूंटी का इंडोर स्टेडियम  खूंटी में बना इंटीग्रेटेड इंडोर स्टेडियम आधुनिक सुविधाओं से लैस है. इस स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, लॉन टेनिस कोर्ट, टेबल टेनिस, चेस, कैरम, लूडो, योगा और मेडिटेशन हॉल  सहित अन्य प्रकार के इनडोर गेम्स की सुविधाएं हैं. इसके अलावे स्विमिंग पूल के साथ-साथ लोगों के मनोरंजन के लिए म्यूजिक सिस्टम युक्त रेस्ट लॉन भी है. इसे भी पढ़ें : रातू">https://lagatar.in/there-is-a-long-traffic-jam-on-ratu-road-people-are-in-distress-waiting-for-the-flyover/">रातू

रोड में लगता है लंबा जाम, फ्लाईओवर के इंतजार में बेहाल जनता
Follow us on WhatsApp