चाची से अवैध संबंध के कारण हुई थी पत्रकार के बेटे की हत्या
कहां इस्तेमाल होगी नयी टैक्नोलॉजी
इंटेल कंपनी का कहना है कि इस सिस्टम को कई डिवाइस में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें स्मार्ट लॉक, एटीएम और कियोस्क आदि शामिल है. यानी अब इन सारे डिवाइस को अनलॉक करने के लिए इस नयी टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जा सकेगा. कंपनी ने बताया कि इस साल की पहली तिमाही तक इस RealSense Id की बिक्री शुरु हो जायेगी. इसके साथ ही कंपनी ने बताया कि इसे भारत के अलावा अन्य देशों में भी निर्यात किया जायेगा. इसे भी पढ़ें:गुजरात">https://lagatar.in/four-time-cm-of-gujarat-senior-congress-leader-madhav-singh-solanki-dies-modi-mourns/16568/">गुजरातके चार बार सीएम रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माधव सिंह सोलंकी का निधन, मोदी ने शोक जताया
ग्राहकों के लिए होगा फायदेमंद
साइबर क्राइम का मामला बढ़ता ही जा रहा है. फिलहाल एटीएम में जो ऑथेटिकेशन का तरीका अपनाया जाता है, उसमें आईडी चोरी होने का खतरा बहुत रहता है. कंपनी का मानना है कि इस Real Sense Id से व्यक्ति की आईडी चोरी करने का खतरा कम हो जायेगा. कंपनी ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति की दाढ़ी और मूंछ आ जाती है, फिर भी डिवाइज आपकी पहचान कर पायेगी. इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि व्यक्ति के चेहरे में समय-समय पर जो बदलाव आया है, उसको भी ये नयी टेक्नोलॉजी एक्सेप्ट करेगी. इस टेक्नोलॉजी के लिए किसी भी तरीके के दूसरे नेटवर्क की जरूरत नहीं होगी. इसमें यूजर्स का चेहरा पूरी तरह एन्क्रिप्टेड होगा. इसे भी पढ़ें:क्या">https://lagatar.in/has-the-farmer-and-government-talks-gone-into-the-blind-tunnel/16558/">क्याअंधी सुरंग में चली गयी है किसान और सरकार की वार्ता
बिना फेशियल रिकग्निशन के नहीं कर सकेंगे ATM सेंटर में एंट्री
देश की कई देशों में इस टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जा रहा है. जहां बिना फेशियल रिकग्निशन के कोई भी व्यक्ति ATM सेंटर में प्रवेश नहीं कर सकता है. भारत में इस टेक्नोलॉजी को कब तक लाया जायेगा ये अभी स्पष्ट नहीं किया गया है. अगर RealSense ID का प्रयोग किया जायेगा तो यह उन लोगों को ATM या किसी अन्य जगहों में एंट्री नहीं देगा जो मास्क का इस्तेमाल कर एंट्री करना चाहते हैं. इससे यूजर की आईडी चोरी होने का खतरा कम हो जायेगा. जिससे हैकर्स कार्ड की क्लोनिंग जैसे काम भी नहीं कर पायेंगे. इसे भी पढ़ें:CM">https://lagatar.in/high-probe-committee-begins-investigation-in-attack-on-cm-convoy-meeting-with-ranchi-police/16552/">CMकाफिले पर हमला मामले में उच्च जांच समिति ने शुरू की जांच, रांची पुलिस के साथ बैठक कितनी है इस डिवाइस की कीमत इस डिवाइस के कीमत की बात करें तो कंपनी इसे 99 डॉलर यानी करीब 7300 रुपये में उपलब्ध करायेगी. यह कीमत इसके F455 पेरीफेरल की है. इसके F450 मॉड्यूल 10-पैक की कीमत 750 डॉलर यानी करीब 55100 रुपये होगी. कंपनी ने इसके बुकिंग की शुरुआत कर दी है. कंपनी मार्च के पहले सप्ताह से इसकी डिलीवरी की शुरुआत कर देगी.

Leave a Comment