Ranchi : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य की खुफिया तंत्र पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि चिंता की बात यह है कि लगातार दूसरे राज्यों की पुलिस झारखंड से आतंकी पकड़ रही है. जबकि राज्य की अपनी पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है. खुफिया तंत्र का काम खतरों को भांपना और रोकथाम करना होता है, लेकिन यहां यह राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों की जासूसी और गैरकानूनी गतिविधियों को संरक्षण देने में उलझा हुआ है.
रांची के इस्लाम नगर स्थित एक लॉज से दिल्ली पुलिस और एटीएस ने एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से खतरनाक केमिकल, हथियार और कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं। यह घटना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि झारखंड में आतंकी नेटवर्क सक्रिय हो चुका है और यहां की सुरक्षा व्यवस्था…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) September 10, 2025
सीएम से खुफिया तंत्र को मजबूत करने को कहा
भाजपा नेता ने सीएम से कहा कि खुफिया तंत्र को मजबूत किया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए. सोशल मीडिया पोस्ट में आगे लिखा है कि रांची के इस्लाम नगर स्थित एक लॉज से दिल्ली पुलिस और एटीएस ने एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है.
उसके पास से खतरनाक केमिकल, हथियार और कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं. यह घटना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि झारखंड में आतंकी नेटवर्क सक्रिय हो चुका है और यहां की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक हो रही है.
यह झारखंड है तालिबान नहीं
बाबूलाल मरांडी ने दूसरे पोस्ट में पिठोरिया घटना पर कहा है कि यह घटना बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. रांची के पिठौरिया स्थित सरकारी स्कूल परिसर में महिला के पहनावे पर की गई अभद्र टिप्पणी हमारे सामाजिक मूल्यों और संस्कृति पर कलंक है.
यह झारखंड है, तालिबान नहीं. विद्यालय परिसर और बच्चियों के बीच सुरक्षित माहौल बनाए रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. रांची पुलिस आरोपी पर तुरंत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की शर्मनाक हरकत करने का साहस न कर सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment