Search

झारखंड की जेलों में बनेगी इंटेलिजेंस यूनिट, कैदियों, मुलाकातियों और कर्मियों पर रहेगी पैनी निगरानी

Grok की मदद से तैयार की गई तस्वीर
  • जेलों में बढ़ते अपराध पर लगेगा लगाम
  • झारखंड की जेलों में बनेगी इंटेलिजेंस यूनिट
  • अब हर गतिविधि पर रहेगी पैनी निगरानी
  • सुरक्षा व्यवस्था होगी और सख्त

Ranchi :   झारखंड की जेलों में सुरक्षा और निगरानी को मजबूत करने के लिए जेल इंटेलिजेंस यूनिट का गठन किया जाएगा. यह कदम जेलों से होने वाली आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने और व्यवस्था में सुधार लाने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है.

 

जेल इंटेलिजेंस यूनिट में अधिकारियों की एक छोटी टीम होगी, जिसका मुख्य कार्य इन सभी पर निगरानी रखना होगा. यह यूनिट सीधे एटीएस (एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड) के एसपी को रिपोर्ट करेगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर झारखंड के मुख्य सचिव और गृह सचिव को भेजी है, जिसमें इस यूनिट के गठन का प्रस्ताव है.

 

जैमर लगाने और उन्हें अपग्रेड करने का मामला लंबित  

झारखंड की जेलों में कई वर्षों से जैमर लगाने और उन्हें अपग्रेड करने का मामला लंबित पड़ा है. जेलों में जैमर लगाने के लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है और जैमर कंपनियों ने अपनी रिपोर्ट भी जमा कर दी है, लेकिन इसके बावजूद इस दिशा में काम आगे नहीं बढ़ पाया है.

 

राज्य में कुल 31 जेलें हैं, जिनमें से 14 जेलों में जैमर ही नहीं हैं. जिन जेलों में जैमर लगे भी हैं, वे केवल 2 जी नेटवर्क में ही प्रभावी हैं. जबकि वर्तमान में 5जी नेटवर्क चल रहा है. इस तकनीकी खामी का सीधा परिणाम यह है कि जेलों के भीतर से अपराधी बेधड़क मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. जब कोई बड़ी आपराधिक घटना घटती है, तब यह सामने आता है कि अपराध का संचालन जेल के भीतर से किया गया था. 

 

झारखंड के विभिन्न जिलों में हैं कुल 31 जेल  

- केंद्रीय कारा : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार रांची, जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा हजारीबाग, केंद्रीय कारा दुमका, केंद्रीय कारा घाघीडीह जमशेदपुर, केंद्रीय कारा डालटनगंज पलामू, केंद्रीय कारा देवघर, केंद्रीय कारा गिरिडीह.

- मंडल कारा : मंडल कारा चाईबासा, मंडल कारा गुमला, मंडल कारा सरायकेला, मंडल कारा चास, मंडल कारा तेनुघाट, मंडल कारा सिमडेगा, मंडल कारा लातेहार, मंडल कारा गढ़वा, मंडल कारा कोडरमा, मंडल कारा चतरा, मंडल कारा धनबाद, मंडल कारा लोहरदगा, मंडल कारा जामताड़ा, मंडल कारा पाकुड़, मंडल कारा गोड्डा, मंडल कारा साकची.

- उपकारा : उपकारा घाटशिला, उपकारा खूंटी, उपकारा रामगढ़, उपकारा बरही, उपकारा राजमहल, उपकारा मधुपुर.

- ओपेन जेल : ओपेन जेल हजारीबाग.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp