Search

आदिवासी मूलवासी एकताबद्द तरीके से आंदोलन तेज करें : शैलेंद्र महतो

Ranchi : गुरुवार को आदिवासी- मूलवासी के विभिन्न संगठनों की बैठक आदिवासी जन परिषद केंद्रीय कार्यालय करम टोली में पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा, पूर्व मंत्री देव कुमार धान उपस्थित हुए. बैठक को संबोधित करते हुए शैलेंद्र महतो ने कहा कि आदिवासी मूलवासी के लिए अपने हक व अधिकार के लिए अंतिम लड़ाई है. इसे हासिल करना है ही हमारा उद्देश्य है. किसी भी कीमत पर हमारी संस्कृति, भाषा, स्थानीय नियोजन नीति, कारोबार पर बाहरी का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसलिए आदिवासी मूलवासी एकताबद्द तरीके से आंदोलन को तेज करें.

हमारा संघर्ष जारी रहेगा - गीताश्री उरांव

पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव ने ने कहा कि यह संघर्ष हमारा मिट्टी के लिए संघर्ष है. हमारे पुरखों ने अलग राज्य लिया, हमारे हितों के लिए.  इसलिए जब तक हमारा स्थानीय नीति, और झारखंड के छात्र नौजवानों को रोजगार नहीं मिल जाता है तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा. बैठक में पूर्व पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव पूर्व मंत्री देव कुमार धान,प्रेम शाही मुंडा,देवेंद्र नाथ महतो आजम अहमद अभय भूत कुमार,बबलू मुंडा शिव टहल नायक रामपोदो महतो किस्तों कुजूर,सेलीना लकड़ा, राजेश कुमार महतो,राजेंद्र पंडित, इजराइल खालिद, राम कुमार पाहन शामिल हुए.

बैठक में प्रस्ताव पारित

  • झारखंड के ज्वलंत मुद्दों स्थानीय नीति, भाषा,यादी विषयों  को संचालित करने के लिए झारखंड कोऑर्डिनेशन कमिटी का गठन किया गया .
  • प्रत्येक संगठन से दो-दो प्रतिनिधि मंडल संयोजक मंडल को शामिल किए जाएंगे सामाजिक मंडल में सब श्री पूर्व संसद शैलेंद्र महतो पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव पूर्व मंत्री देव कुमार धान( आदिवासी महासभा) प्रेम शाही मुंडा (आदिवासी जन परिषद ) संयोजक सह प्रवक्ता आजम अहमद ( झारखंड कौमी तहरिक )अभय भुट कुंवर (आदिवासी लोहरा समाज) इजराइल खालिद ( कौमी तहरीक )बबलू मुंडा (केंद्रीय सरना समिति ) अमर मुंडा सुबोध कुमार दांगी शिव टहल नायक( झारखंड दलित संघर्ष समिति  )डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह सुबोध दांगी (प्रवक्ता )कुंदरसी मुंडा को कोषाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष सेलिना लाकड़ा को बनाया गयाl
  • पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 28 फरवरी 2022 को विराट मानव श्रृंखला  कार्यक्रम जारी रहेगा जो ग्राम सभा से लेकर के विधानसभा तक जाएगी और बाईपास से विधानसभा तक यह समय 9:00 से 12:00 बजे तक किया जाएगाl
  • 14 मार्च 2022 को विधानसभा का घेराव आयोजन किया जाएगा
इसे भी पढ़ें – मैट्रिक-इंटर">https://lagatar.in/matric-inter-exam-date-announced-now-how-to-prepare-for-the-exam-listen-to-expert-opinion/">मैट्रिक-इंटर

की परीक्षा की तिथि घोषित, अब कैसे करें परीक्षा की तैयारी, सुनें एक्सपर्ट की राय
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp