Search

रांची में सघन वाहन जांच अभियान, 3 गाड़ियां जब्त, 18 गाड़ियों पर 2.48 लाख जुर्माना

Ranchi :  रांची में सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन एक्शन मोड में नजर आ रहा है. यातायात नियमों के उल्लंघन और दस्तावेजों की अनियमितता पर लगाम लगाने के उद्देश्य से जिला परिवहन विभाग द्वारा लगातार सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है.

 

इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने दलादली, रिंग रोड और पंडरा इलाके में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान 123 गाड़ियों की जांच की गई.  

Uploaded Image

 

18 गाड़ियों से वसूला गया 2,48,950 जुर्माना

जांच में कई गाड़ियों के पास जरूरी कागजात जैसे फिटनेस सर्टिफिकेट, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र (PUC), परमिट और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिले. साथ ही ओवरलोडिंग के भी कई मामले सामने आए. 

 

विभाग ने जांच के दौरान कुल 18 गाड़ियों पर कार्रवाई की और उनसे 2,48,950 रुपये का जुर्माना वसूला. वहीं गंभीर गड़बड़ियों के कारण 3 गाड़ियों को जब्त कर पंडरा ओपी में रखा गया.

 

नियमों का उल्लघंन करने पर होगी कार्रवाई

जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने कहा कि ड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाना और वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना हमारा मकसद है. आगे भी इस तरह के अभियान लगातार  जारी रहेंगे.

 

परिवहन विभाग ने सभी वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि वे अपने वाहनों के सभी जरूरी कागजात हमेशा अपडेट रखें और यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें. नियमों की अनदेखी करने वालों पर विभाग आगे भी सख्त कार्रवाई करता रहेगा. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp