Ranchi : रांची विश्वविद्यालय के तत्वावधान में 8 से 11 सितंबर तक एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम सिमडेगा में आयोजित अंतर महाविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता के महिला और पुरुष वर्ग का सोमवार को फाइनल मुकाबला खेला गया. पुरुष वर्ग में बिरसा कॉलेज खूंटी एवं महिला वर्ग में एसएस मेमोरियल कॉलेज रांची विजेता बना. पुरुष वर्ग का फाइनल मैच बिरसा कॉलेज खूंटी और कार्तिक उरांव कॉलेज गुमला के बीच खेला गया. इसमें बिरसा कॉलेज खूंटी ने 7-1 से जीत हासिल की. महिला वर्ग का फाइनल मैच एसएस मेमोरियल कॉलेज रांची और बिरसा कॉलेज खूंटी के बीच खेला गया, जिसमें को एसएस मेमोरियल कॉलेज रांची 5-0 से जीत हासिल कर चैंपियन बनी.
खेल का दीक्षांत समारोह आयोजित होगा- कुलपति
समापन समारोह के मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा खेल को बढ़ावा देने हेतु हरसंभव मदद की जायेगी. उन्होंने घोषणा की कि विश्वविद्यालय में पहली बार खेल का दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा, जिससे खिलाडियों का मनोबल बढ़ेगा. अंत में उन्होंने फाइनल विजेता और उपविजेता (महिला एवं पुरुष) के खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
इसी से स्वस्थ समाज का निर्माण होगा- डॉ सुदेश
विशिष्ट अतिथि रांची विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ सुदेश कुमार साहू ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्र- छात्राओं का शारीरिक व मानसिक विकास होता है. इसी से स्वस्थ समाज का निर्माण होगा. उन्होंने आयोजन समिति और खिलाड़ियों को ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रामकुमार प्रसाद ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए उनकी उपस्थिति के लिए आभार प्रकट किया. आयोजन सचिव डॉ रोशन टेटे, हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष सह हॉकी झारखंड के उपाध्यक्ष मनोज कोनबेगी एवं हॉकी सिमडेगा के तकनीकी सदस्यों तथा सिमडेगा कॉलेज के अध्यापकों ने इस प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
ये खिलाड़ी हुए पुरस्कृत
- पुरुष वर्ग में बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार बिरसा कॉलेज,खूंटी के दुर्गा मुंडा को तथा महिला वर्ग में बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार एसएस मेमोरियल कॉलेज, रांची की प्रमिला कुमारी को मिला.
- पुरुष वर्ग में बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बिरसा कॉलेज, खूंटी के जोसेफ टोपनो और महिला वर्ग में बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सिमडेगा कॉलेज की रेशमा सोरेंग घोषित किए गए.
- पुरुष वर्ग में बेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच बिरसा कॉलेज, खूंटी के सुसारन पूर्ति और महिला वर्ग में बेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच एस एस मेमोरियल कॉलेज, रांची की अलबेला रानी को घोषित किया गया.
इसे भी पढ़ें – डीसी ने की आपूर्ति और खनन विभाग की समीक्षा की, दिये कई दिशा-निर्देश
[wpse_comments_template]