Ranchi : रांची में पहली बाल अंतर ऑफिस फुटबाल प्रतियोगिता मंगलवार से शुरू हो रही है. छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में पहली बार आयोजित इस प्रतियोगिता में दस टीमें हिस्सा ले रही है. उद्घाटन मैच सीसीएल और मेकॉन के बीच खेला जायेगा. प्रतियोगिता के सभी मैच 22 मार्च से 27 मार्च तक डोरंडा के JAP-1 मैदान में खेले जाएंगे. प्रतियोगिता में मेकॉन,सीसीएल, रिम्स, मनरेगा झारखंड,सेरसा रांची (रेलवे),सीएमपीडीआई, आडिटर जनरल (एजी), ईटी (इनकम टैक्स) तथा आईसीएआर-आईआईएनआरजी(लाख अनुसंधान) की टीमें शामिल हैं. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-coal-transportation-stalled-for-one-hour-in-protest-against-the-increasing-pollution-in-nirasa/">धनबाद
: निरसा में बढ़ते प्रदूषण के विरोध में कोयला ट्रांसपोर्टिंग एक घंटे ठप बताया गया कि जल संसाधन मंत्री सह झारखंड फुटबॉल संघ के चेयरमैन कमलेश ठाकुर मंगलवार को प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. यह जानकारी रांची प्रेस क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी सीएए के अध्यक्ष एंजेलो कुक तथा आयोजन समिति के कंवेनर सह झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने दी. श्री भट्टाचार्या ने बताया कि प्रतियोगिता के फाइनल के लिये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आमंत्रित किया गया है. संवाददाता सम्मेलन में सीएए के चेयरमैन नसीम अख्तर, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, लाल आर एन शाहदेव, आशीष बोस, सुनील लकड़ा सहित कई फुटबॉलर मौजूद थे. [wpse_comments_template]
रांची में पहली बार अंतर ऑफिस फुटबॉल प्रतियोगिता मंगलवार से, सीसीएल और मेकॉन के बीच उद्घाटन मुकाबला

Leave a Comment