Search

कटिहार: अंतरराज्यीय अपहरण गिरोह का खुलासा, तीन गिरफ्तार

Katihar: मेघालय के राज सिंह मजाओ के अपहरण के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. इस घटना का मुख्य सरगना भगालपुर निवासी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को तमिलनाडु और दो को कटिहार से पकड़ा है. साथ ही मेघालय के अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया है. आरोपियों के पास से पिस्टल, कारतूस, फर्जी कागजात और मोबाइल जब्त किया गया है. एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि पोठिया थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्णिया होते हुए पोठिया और कुर्सेला में मेघालय के राज सिंह मजाओ और उनके ड्राइवर को किसी अज्ञात व्यक्ति ने झांसा देकर सुनसान जगह पर ले जाकर अपहरण कर लिया गया है. इसके बदलेमें राज से फिरौती के रूप में 15 लाख रुपये की मांग की जा रही है.

मेघालय के राज सिंह मजाओ का किया था अपहरण

एसपी ने बताया कि कटिहार के गौतम कुमार मिश्रा, विजय कुमार मंडल और तमिलनाडु के सैयद अली जॉन ने मिलकर झांसा देकर मेघालय के लवाण जिला ईस्ट खासी हिल में रहने वाले राज सिंह को ये भरोसा दिलाया था कि उनलोगों के पास बैंड किए गए 2000 रु के नोट का एक बड़ा जखीरा है, जिसे 31 दिसंबर तक आरबीआई में बदली किया जा सकता है. इस बात को प्रमाणित करने के लिए इन तीनों ने राज को कुछ फर्जी कागजात भी दिखाया. साथ ही तीनों आरोपियों ने भरोसा दिया कि नोट बदलते ही उन सभी को काफी फायदा होगा और इसका एक हिस्सा राज को भी मिलेगा. इस लेनदेन की सूचना कटिहार पुलिस को मिल गई और पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की माने तो नोट बदलने का झांसा वाला ये गिरोह अंतरराज्यीय गिरोह है. इसका नेटवर्क देश के कई राज्यों तक फैला हुआ है. इसे भी पढ़ें - अमित">https://lagatar.in/amit-shah-flags-off-run-for-unity-says-it-has-become-a-resolution-for-developed-india/">अमित

शाह ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखायी, कहा, यह विकसित भारत का संकल्प बन गयी है
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp