Ranchi : रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में तीन दिवसीय इंटर यूथ फेस्टिवल का समापन रविवार को हुआ. जनजातीय विभाग(नागपुरी भाषा विभाग) की छात्राओं के कलश नृत्य के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. युवा महोत्सव के तीसरे और अंतिम दिन डिबेट, काव्यपाठ, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, कोलाज मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, इंस्टालेशन के साथ थियेटर इवेंट में वन एक्ट प्ले, स्किट्स, माइम एवं मिमिक्री प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.
रांची के छात्र-छात्राओं मे प्रतिभा की कमी नहीं है
पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाले युवाओं को सर्टीफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में रांची विश्वविद्यालय, मारवाडी कॉलेज, योगदा सत्संग कॉलेज, बिरसा कॉलेज खूंटी, वीमेंस कॉलेज और निर्मला कॉलेज की छात्राओं ने हिस्सा लिया था. मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजित कुमार सिन्हा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि रांची के छात्र-छात्राओं मे प्रतिभा की कमी नहीं है. इसे मंच देने की आवश्यकता है.
यूथ फेस्टिवल में सम्मानित हुए कॉलेज
भाषण प्रतियोगिता : प्रथम पुरस्कार निर्मला कॉलेज, दूसरा पुरस्कार बिरसा कॉलेज खूंटी, तृतीया पुरस्कार योगदा सत्संग महाविद्यालय को दिया गया.
वाद विवाद प्रतियोगिता : प्रथम पुरस्कार मारवाड़ी कॉलेज, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार योगदा सत्संग कॉलेज को दिया गया.
रंग मंच प्रतियोगिता : प्रथम पुरस्कार रांची वीमेंस कॉलेज को मिला.
स्क्रिप्ट प्रतियोगिता : प्रथम पुरस्कार गोस्सनर कॉलेज, द्वितीय पुरस्कार रांची विश्वविद्यालय को दिया गया.
द स्पोर्ट्स पेंटिंग प्रतियोगिता : प्रथम पुरस्कार रांची वीमेंस कॉलेज, द्वितीय पुरस्कार गोस्सनर कॉलेज, तृतीया पुरस्कार योगदा सत्संग कॉलेज को मिला.
रंगोली प्रतियोगिता : प्रथम पुरस्कार रांची विश्वविद्यालय से खुशबू कुमारी, ,दितीय पुरस्कार गोस्सनर कॉलेज से श्रेया कुमारी और तृतीया पुरस्कार रांची विश्वविद्यालय की साक्षी कुमारी को दिया गया.
इंस्टालेशन थीम सेम नेचर प्रतियोगिता : पहला स्थान योगदा सत्संग कॉलेज, दितीय पुरस्कार डोरंडा कॉलेज औऱ तृतRया पुरस्कार रांची विश्वविद्यालय के बॉटनी विभाग को दिया गया.