Search

1 सितंबर से घट जायेगा पीएनबी के सेविंग अकाउंट पर मिलने वाला ब्याज, ग्राहकों पर पड़ेगा असर

LagatarDesk :  सितंबर का महीने शुरू होने में बस चार दिन बाकी है. सितंबर के पहले दिन से ही कई नियमों में बदलाव होगा. ऐसे में पंजाब नेशनल बैंक भी अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देने की तैयारी में है. 1 सितंबर से पीएनबी के ब्याज दरों में कटौती करने वाला है. यह बदलाव केवल सेविंग अकाउंट होल्डर्स पर लागू होगी.

पीएनबी ने ब्याज दर 3 फीसदी से घटाकर किया 2.90 फीसदी  

आपको बता दें कि यह बदलाव सितंबर महीने की पहली तारीख से ही लागूब हो जायेगी. बैंक की ऑफिशयल वेबसाइट के अनुसार,  सितंबर से बैंक सेविंग अकाउंट पर 2.90 फीसदी ब्याज देगा. फिलहाल पीएनबी के ग्राहकों को सालाना 3 फीसदी ब्याज मिलता है. बैंक के इस फैसले का असर नये और पुराने दोनों ग्राहकों पर पड़ेगा. पीएनबी देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. देश का पहला सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया है. हाल ही में एसबीआई  ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में कटौती करने का फैसला किया था. एसबीआई ने बचत खाते पर मिलने वाला ब्याज दर को घटाकर 2.70  फीसदी कर दिया है. इसे भी पढ़े : लाल">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-on-the-red-mark-sensex-fell-136-points-nifty-also-fell/142772/">लाल

निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 135.99 अंक टूटा, निफ्टी भी लुढ़का

पीएनबी में ओरिएंटल बैंक और यूनाइटेड बैंक का मर्जर

मालूम हो कि पिछले साल पीएनबी में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का मर्जर हुआ था. अब इन दोनों बैंक की शाखा पीएनबी की शाखा के तौर पर काम कर रही है.

एफडी की ब्याज दरों में भी किया था बदलाव

पीएनबी  ने इससे पहले  फिक्सड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया था. 5 साल की टैक्‍स सेवर एफडी  पर बैंक ने ब्‍याज दरें 5.30 फीसदी से घटाकर 5.25 फीसदी कर दी. इसी तरह, पीएनबी ने अलग-अलग मैच्‍योरिटी के एफडी पर ब्‍याज दरों में बदलाव किया है. यह नयी ब्‍याज दरें 1 अगस्‍त 2021 से ही लागू हो गयी है. इसे भी पढ़े : शादी">https://lagatar.in/neha-is-pregnant-before-marriage-had-an-affair-with-three-married-the-fourth/142742/">शादी

से पहले नेहा धूपिया हो चुकी है प्रेग्नेंट, तीन के साथ था अफेयर, चौथे से रचाई शादी

सरकारी बैंकों में बचत खाते पर इतना मिलता है ब्याज दर

बैंक के नाम

ब्याज दर

आईडीबीआई बैंक

3 से 3.4 फीसदी

केनरा बैंक

2.90 से 3.20 फीसदी

बैंक ऑफ बड़ौदा

2.75 से 3.20 फीसदी

पंजाब एंड सिंध बैंक

3.10 फीसदी

इन प्राइवेट बैंकों में मिल रहा 4-6 फीसदी इंट्रेस्ट रेट

बैंक के नाम

इंट्रेस्ट रेट

आईसीआईसीआई बैंक

3 से 3.5 फीसदी

कोटक महिंद्रा बैंक

3.5 से 4 फीसदी

इंडसइंड बैंक

4 से 6 फीसदी

इसे भी पढ़े : बिग">https://lagatar.in/bigg-boss-ex-contestant-sophia-leveled-many-allegations-on-the-show-told-karan-a-worse-host-than-salman/142713/">बिग

बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सोफिया ने शो पर लगाये कई आरोप, करण को बताया सलमान से भी बदतर होस्ट [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp