Search

घाटशिला कॉलेज में इंटरमीडिएट में नामांकन शुरू, पहले दिन बिके 468 प्रोस्पेक्टस

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला महाविद्यालय में इंटरमीडिएट 11वीं कक्षा में नामांकन प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई है. पहले दिन ही विद्यार्थियों ने 468 प्रोस्पेक्टस नामांकन के लिए लिया. नामांकन 10 जुलाई से होगा. इसे लेकर प्राचार्य डॉ आर के चौधरी ने सूचना भी जारी की है जिसमें स्पष्ट किया गया है कि 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण ऐसे विद्यार्थियों को 11वीं में नामांकन की सुविधा दी जा रही है जिनका नामांकन अभी तक कहीं नहीं हुआ है. घाटशिला महाविद्यालय में वाणिज्य में 512 एवं विज्ञान संकाय में 512 सीटों पर डायरेक्ट नामांकन 10 जुलाई से 27 जुलाई तक लिया जाएगा. सीट भरते ही नामांकन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी. विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में किसी भी श्रेणी से दसवीं पास विद्यार्थी नामांकन ले सकेंगे. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-quality-of-food-items-and-prepared-food-was-checked-in-kasturba-schools/">चाईबासा

: कस्तूरबा विद्यालयों में खाद्य सामग्री व तैयार भोजन के गुणवत्ता की जांच की गई

पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा नामांकन

इंटर कला (आर्ट्स) में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी सीधे नामांकन करवा सकते हैं. यह डायरेक्ट एडमिशन 320 सीटों पर "पहले आओ पहले पाओ" के आधार पर लिया जाएगा. जिन विद्यार्थियों को 60 प्रतिशत से कम अंक है वे अपना नामांकन फॉर्म कॉलेज में जमा करेंगे. उनका नामांकन बाकी बचे 320 सीटों पर आरक्षण के अनुसार मेरिट लिस्ट निकाल कर लिया जाएगा. डायरेक्ट एडमिशन 10 जुलाई से 20 जुलाई तक होगा. सीट भर जाने पर डायरेक्ट नामांकन बंद कर दिया जाएगा. कम अंक वाले विद्यार्थियों के जमा आवेदन का मेरिट लिस्ट आरक्षण के आधार पर निकालकर नामांकन 21 जुलाई से 27 जुलाई तक होगा. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-jrdcl-starts-repair-of-closed-street-lights-in-tata-kandra-road/">आदित्यपुर

: जेआरडीसीएल ने शुरू की टाटा-कांड्रा रोड में बंद स्ट्रीट लाइट की मरम्मत

छात्रों की सुविधा के लिए बनाया गया हेल्प डेस्क

नामांकन से पूर्व विद्यार्थियों को नामांकन संबंधी आवश्यक कागजात जैसे एसएलसी (ओरिजिनल), मार्कशीट, एडमिट कार्ड, कास्ट सर्टिफिकेट, आधार कार्ड और ब्लड ग्रुप का फोटो कॉपी कागजात संलग्न कर इसका सत्यापन विभागीय शिक्षकों से कराना होगा. सत्यापन करवाने के पश्चात ही काउंटर पर नामांकन के लिए जाएंगे. छात्रों की सुविधा के लिए कमरा संख्या 24 में हेल्प डेस्क बनाया गया है. जहां विद्यार्थी सुबह 10 बजे से 2 बजे तक अपने नामांकन फार्म का सत्यापन और कागजात की जांच करवा सकेंगे. प्राचार्य डॉ आर के चौधरी ने बताया कि 27 जुलाई तक नामांकन प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी तथा 1 अगस्त से नव नामांकित विद्यार्थियों का महाविद्यालय में विधिवत वर्ग संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp