Search

झारखंड में अंतरराष्ट्रीय बाल यौन शोषण नेटवर्क का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

Ranchi : झारखंड पुलिस ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय बाल यौन शोषण नेटवर्क का खुलासा किया है. यह कार्रवाई झारखंड पुलिस की सीआईडी और भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) के सहयोग से की गई. इस मामले में दो आरोपियों को बोकारो से गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान अंकित कुमार जेडी और विवेक कुमार के रूप में हुई है. यह नेटवर्क सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं था, बल्कि इसका जाल ओमान, बांग्लादेश और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों तक भी फैला हुआ था, जहां आपत्तिजनक सामग्री बेची जा रही थी.इस मामले का खुलासा तब हुआ जब राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर कई शिकायतें आईं.


इन्हीं में से एक शिकायत झारखंड के एक पीड़ित ने की थी, जिसने बताया कि उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो उसकी मर्जी के बिना एक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या के विचार करने लगा था.पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी 'हॉटपिक-वन' नाम की एक वेबसाइट का इस्तेमाल आपत्तिजनक सामग्री को अपलोड करने, बेचने और बांटने के लिए कर रहे थे. इसके अलावा, इस संगठित अपराध को अंजाम देने के लिए टेलीग्राम और मेगा जैसी क्लाउड स्टोरेज सेवाओं का भी उपयोग किया जा रहा था.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp