Ranchi : ईपीए ग्लोबल के तत्वावधान पर बुधवार को चैंबर भवन में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. ईपीए ग्लोबल के सीईओ निशांत मारु पत्रकारों से रुबरु होते हुए. उन्होंने कहा कि यह कंपनी ऑस्ट्रेलिया में स्थापित है, अब रांची में इसकी शाखा खुली है. झारखंड में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय एजुकेशन फेयर का आयोजन किया जा रहा है. इसमें विश्वभर से शीर्ष विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि भाग लेंगे. इस एजुकेशन फेयर में विद्यार्थियों व उनके अभिवाको को अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों से सीधी बात करने का अवसर मिलेगा. छात्रों के लिए इंजीनियरिंग, मेडिसिन, बिजनेस लॉ, एमबीए, इकोनॉमिक्स, कंप्यूटर साइंस, आर्ट्स व अन्य शैक्षणिक धाराओं को एक्सप्लोर करने का यह एक सुनहरा मौका होगा. छात्र विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों के साथ व्यक्तिगत सलाह में शामिल होकर उनसे जानकारी ले सकते हैं.
यह फेयर न केवल छात्रों के लिए अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा के मार्गों का पता लगाने का एक रास्ता है, बल्कि माता-पिता के लिए विदेश में पढ़ाई के लाभ व हालातों के बारे में जानकारी प्राप्त करने का एक मंच है. यहां छात्रों को विदेश कैसे जाना है, कौन से कोर्स करने हैं, इसकी पूरी जानकारी दी जायेगी. इस कार्यक्रम में भाग लेने पर छात्रों को ऑस्ट्रेलिया, कनाडा व यूरोप के प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रतिनिधियों से मिलने का अवसर मिलेगा. ईपीए ग्लोबल शिक्षा सलाह क्षेत्र में एक बड़ा नाम है. झारखंड का पहला ग्लोबल स्टडी ए ब्रॉडफेयर आयोजित करने जा रहा है. ईपीए ग्लोबल की दुनियाभर की 1000 यूनिवर्सिटी व कॉलेजों के साथ साझेदारी है. अंतर्राष्ट्रीय एजुकेशन फेयर रांची के होटल बीएनआर चाणक्या में 2 जून को दिन के 10 बजे से आयोजित होगी. मौके पर ईपीए ग्लोबल चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ईश्वर चौधरी, रांची कार्यालय के प्रतिनिधि सरकार मेहता और राजीव गुप्ता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें –सीता सोरेन की बेटी ने कहा: – दुमका में भाजपा का पूरा सपोर्ट मिल रहा
[wpse_comments_template]