Dhanbad : धनबाद में अगले महीने लगने वाले इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर की तैयारी शुरू हो गई है. ट्रेड फेयर में 5 देशों के उद्यमी भाग लेंगे. इनके स्टॉल भी लगेंगे. वहीं झारखंड सहित भारत के 16 राज्यों के उद्योगपति भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. इसमें धनबाद के उद्यमियों के भी स्टॉल होंगे. इसकी तैयारी के सिलसिले में जेआईटीए (जीटा) का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार 25 मार्च को आसनसोल में आयोजित इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का जायजा लेने धनबाद से पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल में शामिल जीटा के अध्यक्ष अमितेश सहाय, उपाध्यक्ष गगन दुदानी व महासचिव राजीव शर्मा ने वहां ट्रेड फेयर का भ्रमण कर तैयारियों को बारीकी से देखा. धनबाद में इससे बड़ा ट्रेड फेयर लगाने की योजना है. इसका लाभ यहां के उद्योगों सहित झारखंड व अन्य राज्यों के कारोबारियों को मिलेगा.
बंगाल के उद्यमियों से झारखंड में उद्योग लगाने का आह्वान
भ्रमण के दौरान ट्रेड फेयर में जीटा प्रतिनिधियों के साथ आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स व सीसीसीजी मार्केटिंग के पदाधिकारियों की बैठक हुई. जीटा के अध्यक्ष अमितेश सहाय ने धनबाद में होने वाले आयोजन को सफल बनाने में सहयोग का आश्वासन दिया. महासचिव राजीव शर्मा ने कहा कि झारखंड की नई औद्योगिक नीति उद्योगों व सेवा क्षेत्र में कार्य करने वालों के लिए अनुकूल है. यहां सस्ते कामगार, सस्ती बिजली व जमीन उपलब्ध है. उन्होंने पश्चिम बंगाल के उद्योगपतियों से झारखंड में उद्योग लगाने की अपील की.
यह भी पढ़ें : दिल्ली स्पेशल क्राइम ब्रांच ने किया साइबर ठगी के दो आरोपियों को गिरफ्तार