Ranchi : तीन साल के लंबे इंतजार के बाद रांची के JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबला होने जा रहा है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 30 नवंबर 2025 को यहीं खेला जाएगा.
यह मुकाबला खास इसलिए भी है क्योंकि अक्टूबर 2022 के बाद पहली बार रांची में वनडे मैच होगा. उस समय भारत ने इसी मैदान पर दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया था.
रांची को मिल सकता है एक और अंतरराष्ट्रीय मैच
झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) के एक अधिकारी ने बताया कि जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे पर आएगी, ऐसे में रांची को उस सीरीज में भी एक मैच मिलने की संभावना है.
JSCA स्टेडियम का वनडे रिकॉर्ड
- अब तक इस स्टेडियम में कुल 6 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें भारत ने 3 मैच जीते, 2 हारे, जबकि 1 मैच रद्द हुआ.
- इसके अलावा यहां 3 टेस्ट मैच और 4 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भी खेले जा चुके हैं.
- महिला क्रिकेट में भी इस मैदान ने 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की मेजबानी की है.
भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज का पूरा कार्यक्रम
इस दौरे में टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों प्रारूपों के मैच खेले जाएंगे
टेस्ट सीरीज
- पहला टेस्ट – दिल्ली
- दूसरा टेस्ट – गुवाहाटी
वनडे सीरीज
- पहला वनडे – 30 नवंबर, रांची
- दूसरा वनडे – 3 दिसंबर, रायपुर
- तीसरा वनडे – 6 दिसंबर, विशाखापट्टनम
Leave a Comment