23 जून से 29 जून तक मनाया जायेगा अंतराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस
Ranchi : अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर झारखंड ओलंपिक संघ ने क्रॉस कंट्री रेस, साइक्लिंग समेत कई आयोजन किये. रांची के मोरहाबादी मैदान के पास आयोजित प्रतियोगिता में सैंकड़ों बच्चों के इसमें हिस्सा लिया. अंतराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस समारोह 23 जून से 29 जून तक मनाया जायेगा. इसका उद्देश्य पेरिस ओलंपिक में भाग लेने जा रहे भारतीय टीम का उत्साहवर्धन करना. फ्यूल योर जर्नी टू ओलंपिक सक्सेस की थीम के साथ यह समारोह आयोजित होंगे. इस वर्ष का ओलंपिक दिवस समारोह अत्यंत महत्वपूर्ण है. क्योंकि पेरिस ओलंपिक के कगार पर हैं. झारखंड ओलंपिक संघ इस भव्य खेल आयोजन में भाग लेने की तैयारी कर रही है,. निश्चित रूप से खिलाड़ियों को पदक जीतने के लिए प्रेरित करना चाहिए.
[wpse_comments_template]