Ranchi : आईक्यूएसी के तहत 1/3 कंपनी संत जेवियर्स कॉलेज एनसीसी रांची ने अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर कपड़े के बैग का वितरण किया. अल्बर्ट एक्का चौक के पास राहगीरों को बैग दिये गये. इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने, लोगों को प्लास्टिक बैग का उपयोग न करने और उसके स्थान पर कपड़े के बैग का उपयोग करने के लिए प्रेरित करना था. कार्यक्रम के दौरान कुल 200 कपड़े के थैले वितरित किया गया. एनसीसी एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ. प्रिया श्रीवास्तव की देखरेख में आयोजन हुआ.
इसे भी पढ़ें – ट्रिपल टेस्ट के लिए डेडिकेटेड कमीशन की अधिसूचना जल्द होगी जारी
Leave a Reply