Search

हजारीबाग में इंटरनेशनल रामनवमी जुलूस आज, चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात

Hazaribagh : हजारीबाग में रामनवमी के दूसरे दिन यानी दशमी को जुलूस निकाली जायेगी. इस बार जुलूस में करीब 100 अखाड़ा हिस्सा लेंगे. इस बार जुलूस में डीजे की जगह लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जायेगा. जिले के आस-पास के गांवों से झांकियां शहर की तरफ आयेगी. झांकियां पूरे शहर में घूमने के बाद मस्जिद रोड पर समाप्त होगी.

देशभ में नवमी के दिन निकाली जाती है रामनवमी की जुलुस 

बता दें कि झारखंड के अन्य जिलों समेत देशभर में रामनवमी का जुलूस नवमी को निकलता है. लेकिन हजारीबाग में जुलूस एक दिन बाद निकाला जाता है. कोरोना महामारी के कारण दो सालों से रामवनमी का जुलूस नहीं निकाला गया था. ऐसे में इस बार राम भक्त की काफी भीड़ होगी. इसे भी पढ़े : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-news-ranchi-news-jharkhand-high-court-order-cbi-should-investigate-national-games-scam/">झारखंड

हाईकोर्ट का आदेश : CBI करे नेशनल गेम्स घोटाले की जांच

चौक-चौराहों पर पुलिस बल किये गये हैं तैनात

हजारीबाग में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये हैं. पूरे शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस-प्रशासन की व्यवस्था है. जुलूस पर नजर रखने के लिए ड्रोन की भी व्यवस्था की गयी है. जगह-जगह बैरिकेडिंग लगायी गयी है. साथ ही आवागमन के रूट को भी परिवर्तित किया गया है. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-accused-manoj-arrested-in-bablu-singh-murder-case-arrested-from-jorapokhar-police-noida/">धनबाद

: बबलू सिंह हत्या मामले में मनोज गिरफ्तार, जोरापोखर पुलिस ने नोएडा से किया गिरफ्तार

शांति और भाई चारे के साथ जुलुस निकालने की अपील

झारखंड के वरिष्ठ प्रशासनिक पुलिस पदाधिकारी एडीजे मुरारी लाल मीणा की देखरेख में सारे कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक चौथे मनोज रतन ने बताया प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली गयी है. गाइडलाइन के अनुसार जुलूस निकालने की अनुमति दी गयी है. मनोज रतन ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्श के अनुरूप सभी से जुलूस निकालने की अपील की है. उन्हें आशा है कि लोग शांति और भाई चारे के साथ इस बार रामनवमी जुलूस पूरी श्रद्धा के साथ निकालेंगे. इसे भी पढ़े : बॉलीवुड">https://lagatar.in/bollywood-actor-and-screenwriter-shiv-kumar-subramaniam-passes-away-wave-of-mourning-in-the-industry/">बॉलीवुड

एक्टर-स्क्रीनराइटर शिव कुमार सुब्रमण्यम का निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp