ने छापा मार कर अंग्रेजी शराब के साथ वाहन किया जब्त, एक गिरफ्तार
पति के जीवित रहते तक तो राजनीति में आने की बात नहीं सोची थी
राजनीति में कैरियर शुरू करने और इस दौरान आयी समस्याओं का जिक्र करते हुए सीता सोरेन ने lagatar.in को बताया कि पति दुर्गा सोरेन के जीवित रहने तक वो राजनीति में आने की बात कभी नहीं सोची थीं. हां, पति का यह सपना जरूर था कि वह भी राजनीति में आए. लेकिन ऐसा करने से वह सीधे मना कर देती थी. लेकिन जब वे नहीं रहे, तो उनकी इच्छा को पूरा करने के लिए राजनीति में उतरी. इसे भी पढ़ें -अंतरराष्ट्रीय">https://lagatar.in/international-womens-day-and-working-rural-women/34888/">अंतरराष्ट्रीयमहिला दिवस और श्रमजीवी ग्रामीण महिला
पति के सपने के पूरा करने के लिए कई दिनों तक घर आना नहीं होता था नसीब
सीता सोरेन ने कहा कि अकेली महिला के लिए एक मां का फर्ज निभाने के साथ राजनीति करना वाकई एक कठिन काम है. जब उनके पति का निधन हुआ, तो उनकी तीनों बच्चियां काफी छोटी थी. अपने पति के सपने को पूरा करने के लिए कई-कई दिनों तक घर तक आना नसीब होता था. इन संघर्ष के बाद ही राजनीति भी की और बच्चियों की परवरिश भी. इसमें पूरे परिवार विशेषकर सास-ससुर का सहयोग काफी मिला. इसे भी पढ़ें -शिक्षा">https://lagatar.in/education-is-most-important-for-society-dulal-bhuiyan/34884/">शिक्षासमाज के लिए सबसे ज्यादा जरूरी : दुलाल भुइयां
शिक्षा से हो सकता हैं महिलाओं का विकास
क्षेत्र भ्रमण के दौरान महिलाओं की समस्या की बात करते हुए सीता सोरेन ने बताया कि शिक्षा से ही महिलाओं का विकास हो सकता है. वह लगातार">https://lagatar.in/">लगातारछोटी बच्चियों को शिक्षा लेने की बात करती है. इसे भी पढ़ें -UP:">https://lagatar.in/tejashwi-and-tej-pratap-joined-the-engagement-of-akhileshs-niece/34886/">UP:
सैफई में अखिलेश की भतीजी की सगाई में शामिल हुए तेजस्वी और तेजप्रताप
अगर महिला स्वालंबी होती है, तो आप समझ सकते है कि परिवार कितना मजबूत होता हैं
राजनीति में कैरियर बनाने वाली महिलाओं के लिए सीता सोरेन कहती है कि कई ऐसे उदाहरण भरे पड़े है. पंचायत, जिला परिषद से लेकर सदन तक महिलाओं ने अपना परचम लहराया है. सरकार भी ऐसी महिलाओं को आगे बढ़ने में पूरा सहयोग देती है. सीता सोरेन ने कहा कि अगर महिला स्वालंबी होती है, तो आप समझ सकते है कि परिवार कितना मजबूत होता है. इसे भी पढ़ें -महिला">https://lagatar.in/womens-power-will-be-seen-at-ranchi-station-on-womens-day-train-from-ranchi-to-tory-will-be-handed-over-to-women-workers/34876/">महिलादिवस पर रांची स्टेशन पर दिखेगा विमेंस पावर, रांची से टोरी तक ट्रेन रहेगी महिलाकर्मियों के हवाले
महिलाओं को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए हेमंत सोरेन सरकार उठा रही हरसंभव कदम
झारखंड में डायन प्रथा जैसी कुरीतियों के सवाल पर सीता सोरेन ने कहा कि जागरूकता और शिक्षा ही ऐसे उपाय है,जिससे इससे निपटा जा सकता है. हालांकि ऐसी घटनाएं अब कम देखने को मिलती है. हमारी सरकार सत्ता में है, उन्हें विश्वास है कि इसपर आगे और विशेष काम होगा. सीता सोरेन ने कहा कि महिलाओं को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए हेमंत सोरेन सरकार हर संभव कदम उठा रही है. फूलो झानो आशीर्वाद योजना, आजीविका संवर्धन हुनर अभियान (आशा) और पलाश के जरिये ग्रामीण महिलाओं के उत्थान का ही हिस्सा है. इसे भी पढ़ें -चाईबासा">https://lagatar.in/kolhan-level-media-workshop-organized-on-the-land-of-chaibasa/34871/">चाईबासाकी धरती पर कोल्हान स्तरीय मीडिया वर्कशॉप का आयोजन

Leave a Comment