Search

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : झारखंड के सांसद, मंत्री, विधायक समेत आम लोगों ने किया योगाभ्यास, दीपक प्रकाश ने दी बधाई

Ranchi : आज पूरा विश्व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है. इस साल योग दिवस की थीम है योगा फॉर ह्यूमैनिटी.  भारत में भी इसे एक उत्सव के रूप में मनाया जाता है. भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई सांसदों ने आज सुबह योग किया है. झारखंड के सांसद, मंत्री, विधायक समेत आम जनों ने भी योगाभ्यास किया. आज सुबह ही पार्कों और मैदानों में काफी संख्या में लोग जमा हुए और योग किया. रांची में जल संसाधन, नदी विकास एवम गंगा संरक्षण मंत्रालय के तरफ से आज पूरे शहर में कैंप लगवा कर योग दिवस मनाया जा रहा है. रांची के अशोक नगर स्थित पार्क डी में योग दिवस मनाया जा रहा है. पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-jip-vice-president-babita-accuses-dc-of-wrongdoing-said-i-will-go-to-high-court-for-justice/">बोकारो

: जिप की उपाध्यक्ष बबिता ने डीसी पर लगाया गड़बड़ी का आरोप, कहा- न्याय के लिए जाऊंगी हाईकोर्ट
इसे भी पढ़ें - देश">https://lagatar.in/yoga-day-celebrated-across-the-country-prime-minister-modi-practiced-yoga-in-mysore-said-yoga-can-bring-peace-in-the-society-and-the-world/">देश

भर में योग दिवस की धूम, प्रधानमंत्री मोदी ने मैसूर में योगाभ्यास किया, कहा, योग से समाज, दुनिया में शांति आ सकती है

बाबूलाल मरांडी ने योग दिवस की दी शुभकामनाएं 

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/babulal.gif"

alt="" width="600" height="400" /> बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने आज सुबह मोरहाबादी मैदान पहुंचे. बाबूलाल मरांडी ने योग से अपने दिनचर्या की शुरुआत की. योग करने के बाद बाबूलाल मरांडी ने सेना व पुलिस की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों से मुलाकात की. साथ ही बाबूलाल मरांडी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें. एक स्वस्थ शरीर ही आपकी समस्त आंतरिक व बाह्य ऊर्जा का केंद्र बिंदु है. इसे भी पढ़ें - आज">https://lagatar.in/jac-will-release-10th-and-12th-results-today-at-2-30-pm-see-your-result-like-this/">आज

2.30 बजे जैक जारी करेगा 10वीं और 12 वीं का रिजल्ट, ऐसे देखें अपना परिणाम

पहाड़ी मंदिर में योग कार्यक्रम का आयोजन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/deepak.gif"

alt="" width="600" height="400" />   बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने पहाड़ी मंदिर में योग किया. उनके साथ कई दिव्यांग लोग भी शामिल हुए. दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व का परिणाम है कि भारत की देन योग आज विश्वपटल पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के माध्यम से स्थापित हुआ है. योग करने के बाद दीपक प्रकाश ने दिव्यांगजनों से मिला व योग से लाभ पर चर्चा किया. इसे भी पढ़ें - बिहार">https://lagatar.in/income-tax-raid-against-6-coaching-operators-of-bihar-accused-of-instigating-against-agneepath-scheme/">बिहार

के 6 कोचिंग संचालकों के खिलाफ आयकर का छापा, अग्निपथ योजना के खिलाफ भड़काने का है आरोप

योग स्वस्थ जीवन शैली जीने का मापदंड - बन्ना गुप्ता

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/banna.gif"

alt="" width="600" height="400" /> 

झारखंड की स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी किया योग. बन्ना गुप्ता ने NHM में आयोजित योग साधना कार्यक्रम शामिल होकर योगाभ्यास किया. उन्होंने कहा कि योग एक साधना हैं, एक संस्कार है. स्वस्थ जीवन शैली जीने का मापदंड है, नियमित योग करने से मन प्रसन्न रहता है और शरीर निरोग रहता है. इसे भी पढ़ें - बढ़त">https://lagatar.in/markets-open-with-gains-sensex-up-406-points-nifty-crosses-15400-tata-steel-top-gainer/">बढ़त

के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 406 अंक चढ़ा, निफ्टी 15400 के पार, टाटा स्टील टॉप गेनर

योग कही भी किया जा सकता है - नवीन जायसवाल

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/navin.gif"

alt="" width="600" height="400" /> हटिया विधायक नवीन जायसवाल अपने घर में ही योग किया और लोगों से कहा कि योग कही भी किया जा सकता है. योग करने के लिए मन का साफ होना जरूरी है.

30 मिनट योग करने से बीमारियों से छूटकारा मिल जायेगा

वहीं पार्क डी में भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में डॉक्टर और वकील शामिल हुए. पार्क में योग कर रहे लोगों ने बताया कि वे सभी हर दिन योग करते है. योग कर रहे 52 साल के उमेश जी ने बताया कि योग से उन्हें काफी लाभ हुआ है. योग ने उन्हे जीने की कला सिखाई है. आज कल के बच्चे जो सिर्फ फोन में रहते है उन्हे बीमारियों का सामना करना पड़ता है. दिन में सिर्फ 30 मिनट योग करने से शरीर को काफी फायदा होता है. शरीर निरोग होता है. इसे भी पढ़ें - इंग्लैंड">https://lagatar.in/shock-to-team-india-before-the-test-series-against-england-cricketer-ashwin-corona-positive/">इंग्लैंड

के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, क्रिकेटर अश्विन कोरोना पॉजिटिव

आखिर 21 जून को ही क्यों मनाया जाता है योग दिवस

आपको बता दें कि 21 जून उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लंबा दिन है और इसे ग्रीष्मकालीन अस्थिरता कहा जाता है. यह दक्षिणाइया का एक संक्रमण प्रतीक है. जिसे माना जाता है कि यह एक ऐसी अवधि होती है जो आध्यात्मिक प्रथाओं का समर्थन करती है. इस प्रकार योग की आध्यात्मिक कला का अभ्यास करने के लिए एक अच्छी अवधि माना जाता है. इसे भी पढ़ें - अग्निपथ">https://lagatar.in/pm-will-meet-all-three-army-chiefs-today-amid-ruckus-over-agneepath-plan-now-rakesh-tikait-called-india-bandh-on-june-24/">अग्निपथ

योजना पर बवाल के बीच आज तीनों सेना प्रमुख से मिलेंगे पीएम, अब राकेश टिकैत ने 24 जून को बुलाया भारत बंद

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp