Search

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : पीएम मोदी ने M-Yoga एप किया लॉन्च, अलग-अलग भाषाओं में सीख सकेंगे योग

Lagatar Desk :  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने  M-Yoga एप लॉन्च किया. सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारत ने दुनिया को एक और सौगात दी है. अब M-Yoga ऐप के माध्यम से लोग दुनिया की अलग-अलग भाषाओं में योग सीख सकेंगे. यह एप्प विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर तैयार किया गया है. इसे भी पढ़ें - जम्मू">https://lagatar.in/jammu-and-kashmir-three-lashkar-e-taiba-terrorists-killed-search-operation-underway/92711/">जम्मू

कश्मीर : लश्कर ए तैयबा के तीन आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

योग विज्ञान पूरे विश्व के लिए सुलभ हो- पीएम 

सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि जब भारत ने यूनाइटेड नेशंस में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था, तो उसके पीछे यही भावना थी कि ये योग विज्ञान पूरे विश्व के लिए सुलभ हो. पीएम ने कहा कि आज भारत ने यूनाइटेड नेशंस और WHO के साथ मिलकर एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है. अब विश्व M-Yoga ऐप की शक्ति मिलने जा रही है. इस ऐप में कॉमन योग प्रोटोकॉल के आधार पर योग प्रशिक्षण के कई विडियोज दुनिया की अलग अलग भाषाओं में उपलब्ध होंगे. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-june-21-celebration-of-yoga-day-corona-stopped-the-appointment-vaccination-accelerated-fear-of-delta-plus-mutants-apart-from-this-many-big-news-and-videos/92667/">सुबह

की न्यूज डायरी।21 जून। योग दिवस की धूम।कोरोना ने रोकी नियुक्ति।वैक्सीनेशन में तेजी। डेल्टा प्लस म्युटेंट का डर। इसके अलावा कई बड़ी खबरें और वीडियो…

M-Yoga एप में अलग-अलग भाषा में वीडियो जारी किए जाएंगे

पीएम मोदी ने बताया की M-Yoga एप योग को लेकर आसान प्रोटोकॉल बतायेगी. ताकि दुनिया के किसी भी भाग में रहने वाले लोग योग आसानी से सीख सकेंगे. इस एप में योग को लेकर वीडियोज़ जारी किए जाएंगे, जो विश्व की अलग-अलग भाषा में होगी.बता दें कि भारत की पहल पर पूरा विश्व 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाता है. जिसके बाद योग को लेकर विश्व में उत्साह बढ़ा है. योग अब लोगों की दैनिक जीवन का हिस्सा बन गया है. लोगों को योग सिखने और करने में इस एप्प के माध्यम से आसानी होगी. इसे भी पढ़ें -जानें">https://lagatar.in/know-where-it-will-rain-and-where-will-the-sky-be-clear/92582/">जानें

कहां होगी बारिश और कहां रहेगा आसमान साफ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp