योग दिवस 2021 की थीम योगा फॉर वेलबिइंग
आज पूरे देश में सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. साल 2021 में योग दिवस की थीम ‘योगा फॉर वेलबिइंग’ है यानी ‘स्वास्थ्य के लिए योग. इसे भी पढ़े : शेयर">https://lagatar.in/all-round-sell-off-in-the-stock-market-sensex-fell-by-553-points-nifty-fell/92739/">शेयरबाजार में चौतरफा बिकवाली, सेंसेक्स 553 अंक लुढ़का, निफ्टी में गिरावट
पीएम ने भी देश की जनता को किया संबोधित
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को संबोधित किया. उन्होंने जनता को योग का महत्व समझाया. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में योग एक नयी उम्मीद बनकर उभरा है. इसे भी पढ़े :अंतरराष्ट्रीय">https://lagatar.in/international-yoga-day-union-yoga-pracharak-sushma-suman-said-do-yoga-stay-healthy/92729/">अंतरराष्ट्रीययोग दिवस : केंद्रीय योग प्रचारक सुषमा सुमन ने कहा- करें योग रहें निरोग
पीएम ने लॉन्च किया M-Yoga एप
इस मौके पर पीएम ने M-Yoga एप लॉन्च किया. M-Yoga एप के माध्यम से लोग अलग-अलग भाषाओं में योग सीख सकेंगे. यह एप विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर तैयार किया गया है. इसे भी पढ़े :अंतरराष्ट्रीय">https://lagatar.in/international-yoga-day-pm-modi-launches-m-yoga-app-will-be-able-to-learn-yoga-in-different-languages/92717/">अंतरराष्ट्रीययोग दिवस : पीएम मोदी ने M-Yoga एप किया लॉन्च, अलग-अलग भाषाओं में सीख सकेंगे योग

Leave a Comment