Hazaribagh : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हजारीबाग के मेरू स्थित बीएसएफ कैंप के जवानों ने भी योग किया. यह कार्यक्रम चतुर्वेदी व्यायामशाला में आयोजित किया गया था. योग दिवस पर मेरू कैंप सीमा सुरक्षा बल के सर्जेंट मेजर, कमांटेंड, अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी और अन्य बीएसएफ के 275 जवान उपस्थित रहें. मेरू कैंप के पी.टी. समूह के कुशल योग प्रशिक्षकों ने सभी को योगाभ्यास करवाया. सभी ने अलग-अलग तरह का योगाअभ्यास किया. वहीं 110 प्रहरी संगनियों और बच्चों ने भी बावा मेरू के मल्टी युटिलिटी हॅाल में योगा किया.
योग दिवस 2021 की थीम योगा फॉर वेलबिइंग
आज पूरे देश में सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. साल 2021 में योग दिवस की थीम ‘योगा फॉर वेलबिइंग’ है यानी ‘स्वास्थ्य के लिए योग.
इसे भी पढ़े : शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली, सेंसेक्स 553 अंक लुढ़का, निफ्टी में गिरावट
पीएम ने भी देश की जनता को किया संबोधित
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को संबोधित किया. उन्होंने जनता को योग का महत्व समझाया. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में योग एक नयी उम्मीद बनकर उभरा है.
इसे भी पढ़े :अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : केंद्रीय योग प्रचारक सुषमा सुमन ने कहा- करें योग रहें निरोग
पीएम ने लॉन्च किया M-Yoga एप
इस मौके पर पीएम ने M-Yoga एप लॉन्च किया. M-Yoga एप के माध्यम से लोग अलग-अलग भाषाओं में योग सीख सकेंगे. यह एप विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर तैयार किया गया है.
इसे भी पढ़े :अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : पीएम मोदी ने M-Yoga एप किया लॉन्च, अलग-अलग भाषाओं में सीख सकेंगे योग
2015 से वैश्विक तौर पर मनाने की हुई शुरुआत
अपने पहले ही कार्यकाल में इस दिन को मनाने की पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. तब से हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. वैश्विक तौर पर 2015 से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की शुरुआत की गयी.