शेखर कुशवाहा से पूछताछ पूरी, कोर्ट में पेशी के बाद भेजा गया जेल

Ranchi : जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा से इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) की पूछताछ पूरी हो चुकी है. शुक्रवार को मिली चार दिनों की रिमांड अवधि पूरी होने के बार मंगलवार को शेखर कुशवाहा को रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के विशेष कोर्ट में पेश किया गया. पेशी के बाद कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. ईडी ने भूमि घोटाले से संबंधित केस में कुशवाहा गिरफ्तारी की है. कुशवाहा से अब तक की हुई पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं. उसने एजेंसी को यह जानकारी दी है कि आदिवासी जमीन को जनरल बना कर बेचने का गोरखधंधा करने के खेल में कौन-कौन शामिल हैं. वहीं शेखर कुशवाहा ने ईडी के समक्ष कई ऐसे नाम कबूले हैं, जो लैंड स्कैम के सिंडिकेट में शामिल हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment